ETV Bharat / city

Sniffer Dog Training: जानिए किस तरह का प्रशिक्षण पाकर श्वान दस्ता में होते हैं शामिल - स्निफर डॉग्स की ट्रेनिंग

सिक्युरिटी यानी सुरक्षा जानमाल और संसाधन के लिए बहुत जरूरी है. इसके लिए विभिन्न संस्था और लोग काम करते हैं. जिनका अलग-अलग दस्ता तैयार किया जाता है. महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ पर होता है. एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सीआईएसएफ (CISF) के अलावा श्वान दस्ता (Dog Squad) का अहम स्थान होता है.

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
श्वान दस्ता
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 9:05 PM IST

रांचीः एयरपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में सुरक्षा की बागडोर संभालने वाले सीआईएसएफ (CISF) जवानों के लिए यह श्वान दस्ता काफी मददगार साबित होता है. अपनी सूंघने की शक्ति के बल पर ये डॉग्स कैसे खोजी दल का हिस्सा बनते हैं इसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.

इसे भी पढ़ें- डॉग स्क्वायड का पासिंग आउट परेड, वीडियो में देखें शानदार करतब

21 दिनों तक डॉग्स के साथ रहते हैं हैंडलर
श्वान दस्ता (Dog Squad) में शामिल होनेवाले खोजी कुत्तों को प्रशिक्षण से पहले 21 दिनों तक हैंडलर यानी प्रशिक्षक (Handler or Instructor) के साथ 24 घंटे रहता है. इस दौरान प्रशिक्षक कुत्तों के स्वभाव को जानने और परखते हैं. कुत्तों का मेरिट-डिमेरीट (Merit-Demerit) का आकलन करने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के भी तौर तरीके अलग-अलग होते हैं. कुत्तों के स्वभाव के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षण 06 महीने तक दी जाती है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 11 साल की सेवा के बाद रिटायर हुई 'चोको', मिलेगी पेंशन और सुविधाएं

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
अपने ट्रेनर के साथ डॉग

जिस कुत्ते को जो भी प्यारा लगता है, उसी समय में ट्रेनिंग दी जाती है. कोई कुत्ता खेल-खेल में सैलूट मारता है, परेड करने लगता है तो कोई प्यारा भोजन मिलते ही ट्रेनिंग के लिए तैयार हो जाता है. प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर डॉग्स की सूंघने (Snuff) की शक्ति को निखार और धार देते हैं. जिसके बाद इन्हें सुरक्षा के श्वान दस्ता में शामिल किया जाता है.


पलक झपकते ही श्वान दस्ता खोज लेते हैं खोया सामान या विस्फोटक
कड़ी प्रशिक्षण के बाद डॉग्स को खोजी दल में शामिल किया जाता है. ये डॉग्स अपने हैंडलर के साथ इंवेस्टीगेशन (Investigation) में मदद करते हैं. लापता शख्स की पड़ताल हो या फिर खोयी हुई चीजों की तलाश, या फिर बम (Bomb) को खोजना हो. प्रशिक्षण के दौरान मिली ट्रेनिंग की बदौलत ये डॉग्स पलक झपकते ही खोया हुआ सामान ढूंढ निकालते हैं या फिर बम का पता लगाते हैं.

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
खोया हुआ सामान ढूंढता डॉग

इसे भी पढ़ें- रिसर्च : मालिक के व्यक्तित्व से प्रभावित होता है कुत्ते का व्यवहार

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
डॉग स्क्वायड की पासिंग आउट परेड

इन्हीं क्वालिटी की वजह से इन डॉग्स की तैनाती एयरपोर्ट (Airport) जैसे संवेदनशील जगहों पर की जाती है. सीआईएसएफ रांची (CISF Ranchi) के पास 74 बेहद ही खतरनाक किस्म के ऐसे डॉग्स हैं, जो देसी और विदेशी नस्ल के हैं. आने वाले समय में ऐसे डॉग्स की ब्रिडिंग (Breeding of Dogs) भी रांची में कराने की सीआईएसएफ की ओर से तैयारी की जा रही है. ताकि इनकी जनसंख्या बढ़ाई जा सके और स्निफर डॉग (Sniffer Dog) को खोजी दस्ता में शामिल किया जा सके.

रांचीः एयरपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में सुरक्षा की बागडोर संभालने वाले सीआईएसएफ (CISF) जवानों के लिए यह श्वान दस्ता काफी मददगार साबित होता है. अपनी सूंघने की शक्ति के बल पर ये डॉग्स कैसे खोजी दल का हिस्सा बनते हैं इसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.

इसे भी पढ़ें- डॉग स्क्वायड का पासिंग आउट परेड, वीडियो में देखें शानदार करतब

21 दिनों तक डॉग्स के साथ रहते हैं हैंडलर
श्वान दस्ता (Dog Squad) में शामिल होनेवाले खोजी कुत्तों को प्रशिक्षण से पहले 21 दिनों तक हैंडलर यानी प्रशिक्षक (Handler or Instructor) के साथ 24 घंटे रहता है. इस दौरान प्रशिक्षक कुत्तों के स्वभाव को जानने और परखते हैं. कुत्तों का मेरिट-डिमेरीट (Merit-Demerit) का आकलन करने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के भी तौर तरीके अलग-अलग होते हैं. कुत्तों के स्वभाव के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षण 06 महीने तक दी जाती है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 11 साल की सेवा के बाद रिटायर हुई 'चोको', मिलेगी पेंशन और सुविधाएं

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
अपने ट्रेनर के साथ डॉग

जिस कुत्ते को जो भी प्यारा लगता है, उसी समय में ट्रेनिंग दी जाती है. कोई कुत्ता खेल-खेल में सैलूट मारता है, परेड करने लगता है तो कोई प्यारा भोजन मिलते ही ट्रेनिंग के लिए तैयार हो जाता है. प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर डॉग्स की सूंघने (Snuff) की शक्ति को निखार और धार देते हैं. जिसके बाद इन्हें सुरक्षा के श्वान दस्ता में शामिल किया जाता है.


पलक झपकते ही श्वान दस्ता खोज लेते हैं खोया सामान या विस्फोटक
कड़ी प्रशिक्षण के बाद डॉग्स को खोजी दल में शामिल किया जाता है. ये डॉग्स अपने हैंडलर के साथ इंवेस्टीगेशन (Investigation) में मदद करते हैं. लापता शख्स की पड़ताल हो या फिर खोयी हुई चीजों की तलाश, या फिर बम (Bomb) को खोजना हो. प्रशिक्षण के दौरान मिली ट्रेनिंग की बदौलत ये डॉग्स पलक झपकते ही खोया हुआ सामान ढूंढ निकालते हैं या फिर बम का पता लगाते हैं.

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
खोया हुआ सामान ढूंढता डॉग

इसे भी पढ़ें- रिसर्च : मालिक के व्यक्तित्व से प्रभावित होता है कुत्ते का व्यवहार

important-information-about-how-sniffer-dogs-get-trained-in-jharkhand
डॉग स्क्वायड की पासिंग आउट परेड

इन्हीं क्वालिटी की वजह से इन डॉग्स की तैनाती एयरपोर्ट (Airport) जैसे संवेदनशील जगहों पर की जाती है. सीआईएसएफ रांची (CISF Ranchi) के पास 74 बेहद ही खतरनाक किस्म के ऐसे डॉग्स हैं, जो देसी और विदेशी नस्ल के हैं. आने वाले समय में ऐसे डॉग्स की ब्रिडिंग (Breeding of Dogs) भी रांची में कराने की सीआईएसएफ की ओर से तैयारी की जा रही है. ताकि इनकी जनसंख्या बढ़ाई जा सके और स्निफर डॉग (Sniffer Dog) को खोजी दस्ता में शामिल किया जा सके.

Last Updated : Jul 4, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.