रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात 30 वर्षीय महिला शहनाज परवीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शहनाज की हत्या के आरोप में उसके ही पति कारू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामलाः रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू स्थित हज हाउस के पास शहनाज परवीन का मायका है. कुछ दिनों से वह वहीं रह रही थी. जबकि उसका पति कारू रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहता है. शहनाज परवीन के मायके में रहने की वजह से कारू बेहद नाराज था. वह कई बार अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए अरगोड़ा गया था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई. शनिवार की देर रात अचानक कारू अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गया और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. इसी बीच शहनाज परवीन के लगातार इंकार करने पर तारु नाराज हो गया. उसने पास में ही रखे चाकू को उठाकर शहनाज परवीन पर कई वार कर दिए. चाकू लगने से घायल शहनाज जमीन पर गिर पड़ी.
अस्पताल में हुई मौतः खून से लथपथ पड़ी शहनाज परवीन को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. लगभग एक घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. अत्यधिक खून बहने की वजह से इलाज के दौरान ही शहनाज की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बहुत ज्यादा खून निकलता देख कारू मौके से फरार हो गया.
रात में ही पकड़ाया आरोपी पतिः शहनाज की हत्या के बाद हरकत में आई अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी पति की खोज के लिए तुरंत अभियान चलाया. इसी बीच यह जानकारी मिली कि वह सुखदेव नगर इलाके में छुपा हुआ है. जिसके बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने उसे धर दबोचा
Murder in Ranchi: मायके से लौटने को तैयार नहीं हुई पत्नी, नाराज पति ने कर दी हत्या
रांची में एक महिला की हत्या कर दी गई. उसकी हत्या उसके पति ने ही की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात 30 वर्षीय महिला शहनाज परवीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शहनाज की हत्या के आरोप में उसके ही पति कारू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामलाः रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू स्थित हज हाउस के पास शहनाज परवीन का मायका है. कुछ दिनों से वह वहीं रह रही थी. जबकि उसका पति कारू रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहता है. शहनाज परवीन के मायके में रहने की वजह से कारू बेहद नाराज था. वह कई बार अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए अरगोड़ा गया था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई. शनिवार की देर रात अचानक कारू अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गया और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. इसी बीच शहनाज परवीन के लगातार इंकार करने पर तारु नाराज हो गया. उसने पास में ही रखे चाकू को उठाकर शहनाज परवीन पर कई वार कर दिए. चाकू लगने से घायल शहनाज जमीन पर गिर पड़ी.
अस्पताल में हुई मौतः खून से लथपथ पड़ी शहनाज परवीन को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. लगभग एक घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. अत्यधिक खून बहने की वजह से इलाज के दौरान ही शहनाज की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बहुत ज्यादा खून निकलता देख कारू मौके से फरार हो गया.
रात में ही पकड़ाया आरोपी पतिः शहनाज की हत्या के बाद हरकत में आई अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी पति की खोज के लिए तुरंत अभियान चलाया. इसी बीच यह जानकारी मिली कि वह सुखदेव नगर इलाके में छुपा हुआ है. जिसके बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने उसे धर दबोचा