ETV Bharat / city

सूख चुका हुंडरू फॉल एक बार फिर हुआ मनोरम, नजारा देख झूम उठे लोग

हुंडरू जलप्रपात लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. रांची के अलावा झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग हुंडरू में प्राकृतिक जलप्रपात का नजारा देखने आते हैं. लेकिन इस गर्मी में फॉल पूरी तरह सूथ चुका था, पर अचानक जलप्रपात होने से लोग झूम उठे.

हुंडरू फॉल, रांची
author img

By

Published : May 31, 2019, 7:27 PM IST

रांची: हुंडरू जलप्रपात लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. रांची के अलावा झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग हुंडरू में प्राकृतिक जलप्रपात का नजारा देखने आते हैं. लेकिन इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ने के कारण स्वर्णरेखा नदी सूख गई. लिहाजा हुंडरू जलप्रपात भी सूख गया.

हुंडरू फॉल, रांची
सूख गया था हुंडरू फॉलजलप्रपात नहीं होने के कारण आसपास के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कत आ गई. इसे ध्यान में रखते हुए स्वर्णरेखा नदी पर बने गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया. ऐसा होते ही हुंडरू में जलप्रपात की प्रक्रिया शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- IPS अनुराग गुप्ता बने एडीजी सीआईडी, लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड आने पर थी रोक

पानी की भारी दिक्कत
खास बात है कि जब गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया तो उसी वक्त उस इलाके में झमाझम बारिश भी हुई. इसकी वजह से हुंडरू जलप्रपात का नजारा देखते बन रहा. हुंडरू जलप्रपात के आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी का पानी सूखने के कारण पूरे इलाके में पानी की भारी दिक्कत होने लगी थी.

रांची: हुंडरू जलप्रपात लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. रांची के अलावा झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग हुंडरू में प्राकृतिक जलप्रपात का नजारा देखने आते हैं. लेकिन इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ने के कारण स्वर्णरेखा नदी सूख गई. लिहाजा हुंडरू जलप्रपात भी सूख गया.

हुंडरू फॉल, रांची
सूख गया था हुंडरू फॉलजलप्रपात नहीं होने के कारण आसपास के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कत आ गई. इसे ध्यान में रखते हुए स्वर्णरेखा नदी पर बने गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया. ऐसा होते ही हुंडरू में जलप्रपात की प्रक्रिया शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- IPS अनुराग गुप्ता बने एडीजी सीआईडी, लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड आने पर थी रोक

पानी की भारी दिक्कत
खास बात है कि जब गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया तो उसी वक्त उस इलाके में झमाझम बारिश भी हुई. इसकी वजह से हुंडरू जलप्रपात का नजारा देखते बन रहा. हुंडरू जलप्रपात के आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी का पानी सूखने के कारण पूरे इलाके में पानी की भारी दिक्कत होने लगी थी.

Intro:Body:

रांची: हुंडरू जलप्रपात लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. रांची के अलावा झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग हुंडरू में प्राकृतिक जलप्रपात का नजारा देखने आते हैं. लेकिन इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ने के कारण स्वर्णरेखा नदी सूख गई. लिहाजा हुंडरू जलप्रपात भी सूख गया.

सूख गया था हुंडरू फॉल

जलप्रपात नहीं होने के कारण आसपास के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कत आ गई. इसे ध्यान में रखते हुए स्वर्णरेखा नदी पर बने गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया. ऐसा होते ही हुंडरू में जलप्रपात की प्रक्रिया शुरू हो गई.

पानी की भारी दिक्कत 

खास बात है कि जब गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया तो उसी वक्त उस इलाके में झमाझम बारिश भी हुई. इसकी वजह से हुंडरू जलप्रपात का नजारा देखते बन रहा. हुंडरू जलप्रपात के आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी का पानी सूखने के कारण पूरे इलाके में पानी की भारी दिक्कत होने लगी थी. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.