रांची: हुंडरू जलप्रपात लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. रांची के अलावा झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग हुंडरू में प्राकृतिक जलप्रपात का नजारा देखने आते हैं. लेकिन इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ने के कारण स्वर्णरेखा नदी सूख गई. लिहाजा हुंडरू जलप्रपात भी सूख गया.
ये भी पढ़ें- IPS अनुराग गुप्ता बने एडीजी सीआईडी, लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड आने पर थी रोक
पानी की भारी दिक्कत
खास बात है कि जब गेतलसूद डैम का रेडियल गेट खोला गया तो उसी वक्त उस इलाके में झमाझम बारिश भी हुई. इसकी वजह से हुंडरू जलप्रपात का नजारा देखते बन रहा. हुंडरू जलप्रपात के आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी का पानी सूखने के कारण पूरे इलाके में पानी की भारी दिक्कत होने लगी थी.