रांचीः झारखंड में 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को 5 चरणों में मतदान होगा. विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है.
आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं ये ढूंढने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में electoralsearch.in टाइप करें. यहां दो टैब खुलेंगे. यदि आप अपना मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक जानते हैं तो दूसरे टैब पर क्लिक करें और अपना क्रमांक डालकर सर्च बटन दबाएं.
ये भी पढ़ें- इस काले टीके के बिना अधूरा है मतदान, बड़ी रोचक है इसकी कहानी
यदि आप अपना मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक नहीं जानते हैं तो पहले टैब में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, राज्य और जिले का नाम भरकर सर्च बटन दबाएं. ध्यान रखें की सर्च बटन दबाने से पहले 6 अंकों का कैप्चा कोड सही से लिखें. इसके बाद सर्च में आए नतीजों में अपना नाम चुने और व्यू डीटेल्स पर क्लिक करें. इससे आपकी सारी जानकारी नई टैब में खुल जाएगी. आप इस जानकारी को डाउनलोड और प्रिंट सकते हैं.
टोल फ्री नंबर पर कॉल करें
यदि सर्च बटन दबाने पर आपको मतदाता की सूचना नहीं मिलती है तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. तो सच में आसान है न.. मतदाता सूची में नाम तलाशना. आप भी अपना नाम सर्च करें और मतदाता सूचना पर्ची का प्रिंट निकाल लें. इसके साथ ही पहचान के लिए चुनाव आयोग द्वारा मान्य 12 दस्तावेजों में कोई एक साथ रखें और मतदान के दिन वोट जरूर डालें.