रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे, 9 मिनट के लिए लोग छतों पर, बालकनी में निकलकर दीया, मोमबत्ती जलाएं और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का परिचय दें.
एकजुटता का परिचय
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एकजुट करने के लिए जनता कर्फ्यू का अपील किया था और उस अपील को लोगों ने माना भी. यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी जनता कर्फ्यू की तरह वो नजारा नहीं देखने को मिल रहा है. जबकि, प्रधानमंत्री के एक अपील पर लोग एकजुट होकर कोरोना सेनानियों का हौसला बढ़ाने के लिए घरों से निकलकर ताली और थाली बजाकर उनका अभिवादन किया था.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों की सेवा में लगे युवाओं का जताया आभार, कहा- नमन करता हूं
इस अपील का कितना होगा असर
एक बार फिर प्रधानमंत्री के इस अपील का कितना असर आम लोगों पर पड़ता है. इसे लेकर आम लोगों ने अपनी राय दी है. आम लोगों की माने तो इस विकट परिस्थिति में एकजुट होकर ही कोरोना वायरस के साथ लड़ा जा सकता है. एकजुटता का परिचय देने के लिए प्रधानमंत्री का यह सुझाव बेहतरीन है. राजधानी रांची के लोग उनके सुझाव को मानने को तैयार हैं. लोगों ने कहा है कि 5 अप्रैल, यानी रविवार को रात 9:00 बजे, 9 मिनट के लिए दीया जरूर जलाएंगे और एकजुटता का परिचय देंगे.