रांची: राजधानी रांची में होली को लेकर उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. हर-तरफ होली का उल्लास है. रंगों के इस पर्व को मनाने को लेकर लोग उत्साहित तो हैं हीं, लेकिन दो दिन पहले से ही युवा मस्ती में डूबे भी दिख रहे हैं.
विशेष होली मिलन समारोह
इसी कड़ी में रांची के मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रन पार्क में एक विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां शहर के युवाओं ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली और रेन डांस कर होलियाना मूड में मशगूल दिखे.
होलियाना मूड में दिखे युवा
पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी रंगों के पर्व होली को लेकर उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. क्या युवा, क्या बुजुर्ग और क्या बच्चे तमाम लोग होलीयाना मूड में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली का रंग न हो बेरंग, बरतें ये सावधानियां
महुआ माजी ने दी शुभकामनाएं
वहीं, झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी शामिल हुईं और युवाओं को रंगों के पर्व होली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान युवा जमकर होली की मस्ती में झूमते दिखे.