रांचीः प्रदेश में बने महागठबंधन के सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक 11 फरवरी को होनी है. इस बाबत आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में किसानों के ऋण माफी के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होनी है.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक की थी. उस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा 3 मंत्री शामिल हुए थे. जबकि हाल में हुए कैबिनेट एक्सपेंशन के बाद यह पूरे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बता दें कि सोरेन की कैबिनेट में उनके अलावा 10 और सदस्य हैं.