रांची: प्रदेश में बने महागठबंधन की सरकार में सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस बाबत गवर्नर हाउस से बकायदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इंटीमेशन भी भेज दिया गया है. जिसके अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जिम्मे कार्मिक और प्रशासनिक सुधार और राजभाषा, गृह (कारा सहित) मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग (संसदीय कार्य रहित) और वैसे सारी विभाग जो अन्य किसी मंत्री को आवंटित नहीं है दिए गए हैं.
मंत्रियों को सौंपे गए विभाग
वहीं, आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं एनआरईपी विशेष प्रमंडल विभाग दिया गया है. जबकि रामेश्वर उरांव को योजना सहित वाणिज्य विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के विभाग दिए गए हैं. वहीं राजद के इकलौते विधायक और सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: कस्तूरबा की 9वीं की छात्रा गर्भवती
चंपई सोरेन को अनुसूचित जनजाति विभाग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग, कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) विभाग और परिवहन विभाग दिया गया है. वहीं हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और निबंधन विभाग दिया गया है. जबकि जगरन्नाथ महतो को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग दिया गया है.
जोबा मांझी को समाज कल्याण विभाग
इधर, इकलौती महिला मंत्री जोबा मांझी को समाज कल्याण और महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग दिया गया है. बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है. वहीं बादल पत्रलेख को कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग और मत्स्य विभाग दिया गया है. जबकि मिथिलेश ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दिया गया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा हिंसा: जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश जारी, कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट
28 जनवरी 2020 को कैबिनेट का विस्तार
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 11वें सीएम के रूप में 29 दिसंबर 2019 को शपथ ली थी और 28 जनवरी 2020 को उनके कैबिनेट का विस्तार किया गया है. फिलहाल मुख्यमंत्री समेत स्टेट केबिनेट में 11 सदस्य हैं.