रांची: प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद के महागठबंधन की सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार की शाम को होना है. इस बाबत राजभवन के बिरसा मंडप में तैयारियां शुरू कर दी गई है. कैबिनेट विस्तार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से पांच विधायक और कांग्रेस के दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
सोमवार की देर शाम कांग्रेस में मंत्रियों के नाम को लेकर संशय की स्थिति बनी थी, लेकिन मंगलवार को जरमुंडी से विधायक बादल पत्रलेख और जमशेदपुर पश्चिमी विधायक बन्ना गुप्ता के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभावित मंत्रियों के नाम राजभवन भेजे जाएंगे.
झामुमो कोटे से ये हैं चेहरे
झामुमो कोटे से गढ़वा से विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, कोल्हान इलाके से चंपई सोरेन, संथाल से हाजी हुसैन अंसारी, टुंडी से मथुरा महतो, डुमरी से जगरनाथ महतो, महेशपुर से स्टीफन मरांडी का नाम चर्चा में है. इनमें से 5 लोगों को शपथ दिलाई जाएगी.
एक मंत्री पद रखा जाएगा खाली
आंकड़ों के हिसाब से झारखंड में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 सदस्यों की स्टेट कैबिनेट का गठन होना है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री सोरेन समेत चार लोगों ने शपथ ग्रहण किया है और मंगलवार को 7 लोगों के शपथ लेने की उम्मीद है. ऐसे में एक मंत्री पद फिलहाल खाली रखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो यह भविष्य के कयासों और राजनीतिक सरगर्मी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
जेएमएम के सूत्रों की मानें तो इनमें से एक मंत्री पद या तो जेवीएम छोड़कर महागठबंधन में आने वाले विधायक को दिया जाएगा या फिर उस सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के विधायक कमलेश सिंह एकोमोडेट किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 28-29 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना, आसमान में छाए रहेंगे बादल
गवर्नर द्रौपदी मुर्मू दिलवाएंगी शपथ
दरअसल, इससे पहले भी स्टेट कैबिनेट एक्सपेंशन को लेकर एक तारीख तय की गई थी. 24 जनवरी को कैबिनेट एक्सपेंशन होना था, लेकिन चाईबासा में आदिवासियों के नृशंस नरसंहार के बाद उसे टाल दिया गया था. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को कैबिनेट एक्सप्रेशन के बाद विभागों को लेकर चल रहे तनातनी पर भी विराम लग जाएगा.