रांची: एशिया का सबसे बड़ा कारखाना एचईसी के कर्मचारी 3 महीने के वेतन नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं. दिसंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को हजारों ठेका कर्मियों ने कारखाने में काम बंद कर दिया. जिस वजह से करखाने में उत्पादन का काम पूरी तरह से ठप रहा.
कारखाने के एचएमटीपी, एचएमबीपी और एफएफपी प्लांट के सभी यूनिट का काम बंद कर कर्मचारी धरने पर बैठ गए. काम बंद होने की खबर जब प्रबंधन को लगी तो प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में कर्मचारियों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन कर्मचारी नहीं माने.
ये भी पढ़े- कई जिले के डीसी और एसपी भ्रष्टाचार में लिप्त, सुधर जाएं वरना होगी कार्रवाई: डॉ. इरफान अंसारी
एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रामा शंकर प्रसाद ने प्रबंधन के ढुलमुल रवैया पर कड़ा एतराज जताया. उन्होंने कहा कि काम बाधित होने से प्रबंधन मार्च में होने वाले उत्पादन का लक्ष्य से पीछे रह जाएगा.