ETV Bharat / city

झारखंड में जारी है गर्मी का प्रकोप, बाजार में बढ़ी कूलर, एसी की डिमांड - AC cooler demand

गर्मी बढ़ते ही रांची के बाजारों में एसी ,कूलर की डिमांड बढ़ गई है. रांची में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा ले रहे हैं. पिछले दो सालों से कोरोना के भय से जो लोग एसी, कुलर से परहेज कर रहे थे वो भी इस बार गर्मी की तपिश के आगे मजबूर होकर दुकानों में एसी, कूलर खरीदने पहुंच रहे हैं.

Heat wave continues in Jharkhand, demand for AC cooler increases in Ranchi market Slug
झारखंड में भीषण गर्मी
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 3:36 PM IST

रांची: झारखंड में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से हर कोई त्रस्त है. चिलचिलाती धूप और लू के कारण हर कोई परेशान है. हालत यह है कि सुबह नौ बजते ही लोग धूप से बचने की कोशिश में लग जाते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में सबसे ज्यादा गर्मी 31 मार्च को डालटनगंज में दर्ज किया गया जहां का उच्च तापमान 42.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. राजधानी रांची में भी गर्मी लोगों को झुलसा रही है. यहां का अधिकतम तापमान 38.0 रहा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.


ये भी पढे़ं- Heat Wave Alert: झारखंड के कई जिलों में हीट वेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


बढ़ गई एसी कूलर की डिमांड: झारखंड में गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. ऐसे में रांची के बाजार में एसी, कूलर जैसी चीजों की डिमांड में काफी वृद्धि हुई है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के अंदर रांची के बाजारों में करीब दो हजार एसी,कुलर की बिक्री हुई है. मार्च महीने में रांची में पड़ रही भीषण गर्मी पर स्थानीय अनुरंजन कुमार बताते हैं कि ऐसी गर्मी रांची में नहीं देखी थी. अभी तो मई जून का आना बाकी है.

देखें पूरी खबर

बेतहासा गर्मी से लोग जहां परेशान हैं वहीं कूलर बेचने वाले दुकानदार खुश हैं. स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार की माने तो पिछले सीजन में कोरोना के भय के कारण काफी मंदी था. लेकिन इस बार जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे लगता है कमाई अच्छी होगी.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम में गर्म हवा चलने की वजह से झारखंड के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने कई जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को बचकर रहने की नसीहत दी है.

रांची: झारखंड में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से हर कोई त्रस्त है. चिलचिलाती धूप और लू के कारण हर कोई परेशान है. हालत यह है कि सुबह नौ बजते ही लोग धूप से बचने की कोशिश में लग जाते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में सबसे ज्यादा गर्मी 31 मार्च को डालटनगंज में दर्ज किया गया जहां का उच्च तापमान 42.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. राजधानी रांची में भी गर्मी लोगों को झुलसा रही है. यहां का अधिकतम तापमान 38.0 रहा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.


ये भी पढे़ं- Heat Wave Alert: झारखंड के कई जिलों में हीट वेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


बढ़ गई एसी कूलर की डिमांड: झारखंड में गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. ऐसे में रांची के बाजार में एसी, कूलर जैसी चीजों की डिमांड में काफी वृद्धि हुई है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के अंदर रांची के बाजारों में करीब दो हजार एसी,कुलर की बिक्री हुई है. मार्च महीने में रांची में पड़ रही भीषण गर्मी पर स्थानीय अनुरंजन कुमार बताते हैं कि ऐसी गर्मी रांची में नहीं देखी थी. अभी तो मई जून का आना बाकी है.

देखें पूरी खबर

बेतहासा गर्मी से लोग जहां परेशान हैं वहीं कूलर बेचने वाले दुकानदार खुश हैं. स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार की माने तो पिछले सीजन में कोरोना के भय के कारण काफी मंदी था. लेकिन इस बार जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे लगता है कमाई अच्छी होगी.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम में गर्म हवा चलने की वजह से झारखंड के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने कई जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को बचकर रहने की नसीहत दी है.

Last Updated : Apr 2, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.