रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध की गई है. आज होने वाली सुनवाई पर लालू यादव के परिजनों और उनके समर्थकों की नजरें टिकी हुईं हैं.
ये भी पढ़ेंः 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट
बहुचर्चित चारा घोटाला के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है. उनकी ओर से बताया गया है कि, आधी सजा पूरी कर ली गई है. अदालत ने उन्हें आधी सजा पूरी कर लिए जाने से संबंधित निचली अदालत की सर्टिफाइड कॉपी अदालत में पेश करने को कहा था. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष अदालत से उन्हें 7 साल की सजा दी गई है.
जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में भी होगी सुनवाई
वहीं जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले में दायर याचिका पर भी कोर्ट में सुनवाई होनी है. पूर्व में हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बिंदु पर रिम्स से जानकारी मांगी थी, लेकिन रिम्स की ओर से अदालत में यह जानकारी नहीं दी गई थी, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें एक मौका देते हुए फिर से लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इस पर भी आज सुनवाई होनी है.