रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद का नामांकन रद्द किए जाने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को जवाब दाखिल करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है. सुनील कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: चतराः विधानसभा चुनाव में नक्सलियों का नहीं होगा आतंक! चलाया गया नक्सल विरोधी अभियान
इस याचिका में कहा गया है कि सुनील कुमार ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है, लेकिन उनका नामांकन यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि वह वुशु खेल संघ के पदधारी भी हैं. इस कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकते. सुनील कुमार की ओर से अदालत को बताया गया कि वह वुशु खेल संघ से जुड़े थे, लेकिन नामांकन के पूर्व इस्तीफा दे दिए थे. उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है और इसका पत्र भी उन्होंने नामांकन पत्र के साथ संलग्न किया है, लेकिन चुनाव पदाधिकारी ने यह कहते हुए नामांकन रद्द कर दिया कि उनके इस्तीफा स्वीकार करने का जो आवेदन दिया गया है उसमें वुशु संघ की मुहर नहीं लगी है.