रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मजदूरों, विद्यार्थियों के वापसी के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार उनकी वापसी के लिए अपने पूरे संसाधन को लगाने के लिये तैयार है, लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार को आगे आना पड़ेगा.
वहीं, उन्होंने बताया कि करीब 9 लाख प्रवासी मजदूर और छात्र राज्य के बाहर फंसे हैं. ऐसे में तो उनके वापस लौटने के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था और उनके जांच की व्यवस्था के साथ-साथ रोजगार की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों के नेतृत्व में कार्य योजना तैयार की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि मजदूरों की संख्या लगभग लाखों में है. ऐसे में इतने बड़े तादाद के मजदूरों को वापस लाने की परिवहन व्यवस्था राज्य सरकार के पास फिलहाल नहीं है. इसीलिए जरूरी है कि केंद्र सरकार मजदूरों और विद्यार्थियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन के सुविधा मुहैया कराएं.
ये भी पढ़ें: रांची: हिंदपीढ़ी में एंबुलेंस पर हमला मामले में 4 गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाहर से लौटने वाले मजदूरों के जांच की व्यवस्था पंचायत स्तरों पर भी होगी ताकि वह अपने गांव में प्रवेश करने से पहले पूर्णरूपेण से सभी जांच की प्रक्रिया को पूरी कर सकें. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बाहर से आने वाले मजदूरों पर आरोग्य एप से नजर रखी जाएगी ताकि उनकी ट्रेसिंग कभी भी की जा सके.
उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड के लिए जनता के हितों की रक्षा के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की ताकि झारखंड में लॉकडाउन के दौरान किसी को भी आर्थिक तंगी से न गुजरना पड़े. इसके अलावा कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट्स और अन्य संसाधन की मांग की.