ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट, कहा- मुझे उम्मीद है ये लड़ाई हम जीतेंगे - कोरोना मरीजों के ठीक होने पर जताई खुशी

सूब के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार पर खुशी जताई हौ. उन्होंने कहा कि ये समय कोरोना के खिलाफ सभी झारखंडवासियों को एक साथ मिलकर लड़ने का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है ये लड़ाई हम जीतेंगे.

banna, बन्ना
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 4:36 PM IST

रांची: झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के लगभग 70 केस मिल चुके हैं. जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों के कोविड-19 सेंटर में इलाज चल रहा है. तीन लोग अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां भी चुके हैं. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसके खिलाफ लगातार लड़ाई रहे कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं. राज्य की जनता से इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन का साथ देने की अपील कर रहे हैं.

banna, बन्ना
बन्ना गुप्ता का ट्वीट

दरअसल, रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सुबह की शुरुआत एक सुखद समाचार के साथ, राज्य में कुल 67 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 13 स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं, स्वस्थ होने की रफ्तार इस सप्ताह 18% रही, जबकि इससे 3 मृत्यु हुई हैं. इस तरह अभी 51 मरीज संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है, मुझे उम्मीद है ये लड़ाई हम जीतेंगे.'

ये भी पढ़ें- धनबाद: हार्ट अटैक के कारण चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर का निधन, कई दिनों से थे बीमार

बता दें कि कोरोना के मामले झारखंड में भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं. झारखंड की स्थिति से केंद्र को भी रूबरू कराते आ रहे हैं और जरूरत के अनुसार केंद्र सरकार से अपनी मांगें भी पूरी करने की अपील भी कर रहे हैं.

रांची: झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के लगभग 70 केस मिल चुके हैं. जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों के कोविड-19 सेंटर में इलाज चल रहा है. तीन लोग अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां भी चुके हैं. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसके खिलाफ लगातार लड़ाई रहे कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं. राज्य की जनता से इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन का साथ देने की अपील कर रहे हैं.

banna, बन्ना
बन्ना गुप्ता का ट्वीट

दरअसल, रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सुबह की शुरुआत एक सुखद समाचार के साथ, राज्य में कुल 67 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 13 स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं, स्वस्थ होने की रफ्तार इस सप्ताह 18% रही, जबकि इससे 3 मृत्यु हुई हैं. इस तरह अभी 51 मरीज संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है, मुझे उम्मीद है ये लड़ाई हम जीतेंगे.'

ये भी पढ़ें- धनबाद: हार्ट अटैक के कारण चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर का निधन, कई दिनों से थे बीमार

बता दें कि कोरोना के मामले झारखंड में भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं. झारखंड की स्थिति से केंद्र को भी रूबरू कराते आ रहे हैं और जरूरत के अनुसार केंद्र सरकार से अपनी मांगें भी पूरी करने की अपील भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.