रांचीः आज वर्ल्ड पोलियो डे पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि पोलियो के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और बच्चों के टीकाकरण को लेकर प्रेरित करने का काम करेंगे. उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पोलियो को रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित है और लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-सीएम ने झारखंड के लोगों को दी दुर्गाष्टमी की शुभकामना, की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
हर साल 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. डॉक्टर जोनास साल्क ने साल 1955 में 12 अप्रैल को ही पोलियो से बचाव की दवा को सुरक्षित करार दिया था और दुनिया के सामने लेकर आए थे. हालांकि, वर्ल्ड पोलियो डे की शुरूआत 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोटरी इंटरनेशनल और अन्य पोलियो उन्मूलन के ग्लोबल पोलियो उन्मूलन पहल की स्थापना से हुई.