ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, रिम्स में हुआ है हर्निया का ऑपरेशन - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आज अस्पताल से दी जा सकती है छुट्टी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का 9 जुलाई को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में एडमिट कराया था.

Health Minister Banna Gupta may be discharged from hospital today, news of Minister Banna Gupta, news of ranchi RIMS, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आज अस्पताल से दी जा सकती है छुट्टी, मंत्री बन्ना गुप्ता की खबरें, रांची रिम्स की खबरें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 2:12 AM IST

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार, बन्ना गुप्ता सोमवार को 12:00 बजे तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

हर्निया का हुआ है ऑपरेशन
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का 9 जुलाई को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में एडमिट कराया था. लगभग 2 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद अभी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें 13 जुलाई यानी सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त से राष्ट्रीय ऑनलाइन फेडरेशन योग स्पोर्ट्स कप, झारखंड के प्रतिभागी भी ले रहे हिस्सा

कुछ दिनों तक घर पर भी आराम करने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री आरपीएन सिंह, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक ममता देवी, विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और सरफराज अहमद ने भी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री को कुछ दिनों तक घर पर भी आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

एक ही फ्लोर पर हैं लालू और बन्ना गुप्ता

वहीं, रिम्स के पेइंग वार्ड के फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 11 में लालू यादव भी भर्ती हैं, जबकि उसी फ्लोर पर कमरा नंबर 18 में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भर्ती हैं. एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें न सिर्फ लालू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि जेल मैनुअल के उल्लंघन की भी बात सामने आ रही है. सबसे बड़ा सवाल है कि जब लालू यादव एक सजायाफ्ता के रूप में रिम्स में इलाज करा रहे हैं, फिर कैसे फोन पर बात कर सकते हैं. दूसरा सबसे बड़ा सवाल है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी उनके सामने बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में फोन पर बात करते दिखे, पास में बैठे थे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

'हालचाल पूछने चला गया था'

इसे लेकर ईटीवी भारत की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर बात की गयी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रिम्स में उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टरों की सलाह पर वह कॉरिडोर में टहल रहे थे. इसी दौरान उन्हें लालू यादव बैठे नजर आए, जहां वह उनका हालचाल पूछने के लिए चले गए.

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार, बन्ना गुप्ता सोमवार को 12:00 बजे तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

हर्निया का हुआ है ऑपरेशन
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का 9 जुलाई को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में एडमिट कराया था. लगभग 2 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद अभी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें 13 जुलाई यानी सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त से राष्ट्रीय ऑनलाइन फेडरेशन योग स्पोर्ट्स कप, झारखंड के प्रतिभागी भी ले रहे हिस्सा

कुछ दिनों तक घर पर भी आराम करने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री आरपीएन सिंह, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक ममता देवी, विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और सरफराज अहमद ने भी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री को कुछ दिनों तक घर पर भी आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

एक ही फ्लोर पर हैं लालू और बन्ना गुप्ता

वहीं, रिम्स के पेइंग वार्ड के फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 11 में लालू यादव भी भर्ती हैं, जबकि उसी फ्लोर पर कमरा नंबर 18 में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भर्ती हैं. एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें न सिर्फ लालू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि जेल मैनुअल के उल्लंघन की भी बात सामने आ रही है. सबसे बड़ा सवाल है कि जब लालू यादव एक सजायाफ्ता के रूप में रिम्स में इलाज करा रहे हैं, फिर कैसे फोन पर बात कर सकते हैं. दूसरा सबसे बड़ा सवाल है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी उनके सामने बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में फोन पर बात करते दिखे, पास में बैठे थे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

'हालचाल पूछने चला गया था'

इसे लेकर ईटीवी भारत की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर बात की गयी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रिम्स में उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टरों की सलाह पर वह कॉरिडोर में टहल रहे थे. इसी दौरान उन्हें लालू यादव बैठे नजर आए, जहां वह उनका हालचाल पूछने के लिए चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.