रांची: डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को गुरुनानक स्कूल स्थित कमांड एंड कंट्रोल रूम पहुंचकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. कंट्रोल रूम में कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी के लिए की गई व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
डीसी ने विशेष दिशा निर्देश दिए
इस दौरान हिंदपीढ़ी के आसपास के क्षेत्र में स्क्रीनिंग का काम करने के लिए रवाना होने वाली टीम को भी डीसी ने विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. ताकि हॉटस्पॉट जोन हिंदपीढ़ी में सभी लोगों की सही तरीके से जांच हो सके और कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में संकटमोचक बना ग्राहक सेवा केंद्र, ग्रामीणों ने कहा- बेहतर है सुविधा
डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान
बता दें कि हिंदपीढ़ी इलाके में लगातार डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 31 मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. इस टीम में डॉक्टर, एएनएम और सहिया की टीम शामिल है. शुक्रवार तक सदर एसडीओ लोकेश मिश्र की निगरानी में 334 घरों में 1591 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है और लगातार हिंदपीढ़ी क्षेत्र की मेडिकल टीम स्क्रीनिंग कर रही है.