रांची: राजधानी के रिम्स अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. बुधवार को मोटरसाइकिल से दुर्घटना में घायल हुई बच्ची को रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था पर घंटों बाद उसके इलाज के लिए न डॉक्टर पहुंचे और न नर्सिंग स्टाफ पहुंचा. इलाज में देरी से गुरुवार को बच्ची की मौत हो गई.
और पढ़ें- RJD का मिलन समारोह: सैकड़ों समर्थकों के साथ राधाकृष्ण किशोर ने थामा राजद का दामन
लापरवाही का आरोप
चतरा जिले की रहने वाली मासूम के परिजनों ने रिम्स प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घंटों बीत जाने के बावजूद भी न तो कोई चिकित्सक बच्ची का इलाज करने पहुंचा और न ही कोई नर्सिंग स्टाफ बच्ची का सुध लेने पहुंचा. इलाज में देरी से 4 साल की मासूम ने गुरुवार को अपना दम तोड़ दिया. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. कोविड जांच होने के बाद बच्ची के शव को परिजन के पास सौंप दिया जाएगा. परिजन के आरोप और न्याय की गुहार लगाने के बाद रिम्स प्रबंधन ने आश्वासन दिया है अगर लापरवाही की वजह से मासूम बच्ची की मौत हुई है तो संबंधित चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी.