चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया है. घटना बंकदर गांव के डुराय बेड़ा में घटी है.
कुएं से निकाला गया शव
मछली पकड़ने गए अंधारी गांव के ग्रामीणों ने कुएं में बच्ची के शव को देखा. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कुएं से निकाला गया.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के 512 छात्रों से ठगी, बोकारो स्टील में काम लगाने के नाम पर ठगे 7.32 लाख रुपये
जांच जारी
शव की पहचान जानी हेंब्रम के रुप में की गई है. छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत कुएं में गिरने से हुई है. फिलहाल जांच जारी है.