बेगूसराय: जिले में कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) को लेकर उठ रहे अफवाह के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने लोगों से टीका लगवाने की अपील ( Request for Vaccination ) की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है और इसको लेने से कोई भी हानि नहीं होती है.
यह भी पढ़ें - पहलः घर बैठे कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी
गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि इसको लेने से बच्चा पैदा नहीं होता है तो आप आश्वस्त हो जाइए कि इसके लेने से बच्चा भी पैदा होगा. वैक्सीन लेने से ना बांझपन होगा और ना ही मृत्यु होती है. इसलिए कोरोना वैक्सीन लीजिए और कोरोना को भगाइए.
सर्किट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग वैक्सीन को बाहर जाने की बात कह रहे हैं. उन्हें डब्ल्यूएचओ का मापदंड का पता नहीं है. वैसे लोग दूसरे राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि बेगूसराय में कोरोना की लड़ाई में केंद्र और राज्य एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण कम होते ही सचिवालय में लौटी रौनक, सीएम ने मीटिंग कर जताई खुशी
गिरिराज सिंह ने जानकारी दी है कि बेगूसराय में पेट्रोलियम मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सहयोग से बिहार में बेगूसराय पहला जिला है, जहां 50 बेड का कोविड अस्पताल बनने जा रहा है. इसके लिए स्वीकृति मिली है. इतना ही नहीं प्रतिदिन 1500 सिलेंडर गैस बनाने वाला यूनिट का भी सैंक्शन किया गया है.
गिरिराज सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 5 क्रायोजेनिक टैंक देने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने बेगूसराय को ऐसा तोहफा दिया है कि हम स्वास्थ्य के क्षेत्र और अन्य रोगों से लड़ने में पूरी ताकत से सक्षम होंगे.
यह भी पढ़ें - सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे बचें ?
साथ ही उन्होंने कहा कि बेगूसराय बिहार का पहला जिला होगा, जहां कोविड का अस्पताल बनेगा. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है और आने वाले एक साल में देश के सभी लोगों को टीका देने का काम किया जाएगा.