ETV Bharat / city

Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम - झारखंड में डीजल की कीमत

झारखंड में 28 जुलाई को भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी रहा. अलग-अलग जिलों में फ्यूल के दाम अलग-अलग रहे.

Jharkhand Petrol-Diesel Price
जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:19 AM IST

रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम तो शतक के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की रेड लाइन से महज चंद पायदान नीचे है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

रांची में ये रही कीमत

राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार (28 जुलाई) को कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में आज भी पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को भी यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत यही थी.

Jharkhand Petrol-Diesel Price
जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

धनबाद में कीमत

बात धनबाद की करें तो यहां आज कीमत बढ़े हैं. यहां बुधवार (28 जुलाई) को पेट्रोल की कीमत 96.85 रुपये प्रति लीटर है. वहीं धनबाद में डीजल की कीमत 95.04 रुपये प्रति लीटर है.

जमशेदपुर में दाम

लौहनगरी जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. यहां बुधवार को पेट्रोल की कीमत 97.03 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.25 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार को यहां पेट्रोल की कीमत 97.01 थी, जबकि डीजल की कीमत 95.23 रुपये प्रति लीटर थी.

पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत

पलामू में बीते दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पलामू में 27 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये प्रति थी, जिसमें आज(28जुलाई) कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी इसी दाम पर पेट्रोल बिक रहा है. वहीं बुधवार को यहां डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, मंगलवार को भी यही कीमत थी.

तालिका से जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.

शहरपेट्रोल (₹/L)डीजल (₹/L)
रांची96.6894.84
धनबाद96.8595.04
जमशेदपुर97.0395.25
पलामू98.1696.54

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम तो शतक के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. कुछ जिलों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की रेड लाइन से महज चंद पायदान नीचे है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

रांची में ये रही कीमत

राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार (28 जुलाई) को कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में आज भी पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को भी यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत यही थी.

Jharkhand Petrol-Diesel Price
जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

धनबाद में कीमत

बात धनबाद की करें तो यहां आज कीमत बढ़े हैं. यहां बुधवार (28 जुलाई) को पेट्रोल की कीमत 96.85 रुपये प्रति लीटर है. वहीं धनबाद में डीजल की कीमत 95.04 रुपये प्रति लीटर है.

जमशेदपुर में दाम

लौहनगरी जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. यहां बुधवार को पेट्रोल की कीमत 97.03 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.25 रुपये प्रति लीटर है. मंगलवार को यहां पेट्रोल की कीमत 97.01 थी, जबकि डीजल की कीमत 95.23 रुपये प्रति लीटर थी.

पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत

पलामू में बीते दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पलामू में 27 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये प्रति थी, जिसमें आज(28जुलाई) कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी इसी दाम पर पेट्रोल बिक रहा है. वहीं बुधवार को यहां डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, मंगलवार को भी यही कीमत थी.

तालिका से जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.

शहरपेट्रोल (₹/L)डीजल (₹/L)
रांची96.6894.84
धनबाद96.8595.04
जमशेदपुर97.0395.25
पलामू98.1696.54

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.