रांचीः झारखंड सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को साइकिल देने के लिए शुरू की गई मुफ्त साइकिल योजना (Free Cycle Scheme in Jharkhand) दम तोड़ रही है. हालत यह है कि इस योजना का लाभ छात्र छात्राओं को 2020 से नहीं मिल रहा है. सरकार ने पहले कोरोना संक्रमण वजह बताते हुए सत्र 2020-21 और 2021-22 के छात्रों को साइकिल नहीं दी. लेकिन अब 2022-23 सत्र का भी पांच महीने हो चुके हैं. इसके बावजूद अब तक सरकार ने टेंडर भी नहीं निकाला है. इस स्थिति में इस वर्ष भी सरकारी फाइलों में दबकर रह जाने की आशंका है.
यह भी पढ़ेंः दुमका में साइकिल योजना पंचर! दो साल से लिए गए आवेदन को रांची के दफ्तर से स्वीकृति का इंतजार
सरकारी प्रावधानों के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ, नौ और दस में पढ़ने वाले एसटी एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है. इस योजना के लिए कल्याण विभाग के वार्षिक बजट में राशि का प्रावधान किया जाता है. इस योजना के लिए इस वर्ष 122 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
तीन वित्तीय वर्ष से साइकिल वितरण नहीं किया गया. इससे सरकारी खजाने में साइकिल योजना मद में 366 करोड़ रुपया पड़ा है. कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2020-21और 2021-22 कोरोना के कारण अस्त व्यस्त रहा. इससे साइकिल वितरण में परेशानी हुई है. लेकिन इस वित्तीय वर्ष में बच्चों को साइकिल योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले तीनों वर्ष का वित्त विभाग से अनुमति मिल जाती है तो एक साथ साइकिल की खरीद की जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले छात्रों को साइकिल मद की राशि उनके एकांउट में दे दी जाती थी. ल लेकिन कुछ शिकायतें आने लगी तो सरकार ने साइकिल खरीद कर वितरण करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दिपावली से पहले छात्रों को साइकिल उपलब्ध करा दिया जाएगा.