ETV Bharat / city

होमगार्ड जवानों की नियुक्ति में घपला, 1029 जवानों की नियुक्ति होगी रद्द - होमगार्ड जवानों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा

होमगार्ड के 1029 जवानों की नियुक्ति रद्द की जाएगी. होमगार्ड डीजी ने अपनी जांच में यह पाया है कि होमगार्ड में हुई बहाली में गड़बड़ी की गई है. बता दें कि साल 2016 में निकाले गए आवेदनों में 771 रिक्तियों का जिक्र था, लेकिन 1029 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया.

Jharkhand Police, forging appointment of Home Guard jawans, Jharkhand Home Defense Corps, DG MB Rao, झारखंड पुलिस, होमगार्ड जवानों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, डीजी एमबी राम
होमगार्ड जवान
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:01 AM IST

रांची: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी यानी होमगार्ड के 1029 जवानों की नियुक्ति रद्द की जाएगी. बहाली को लेकर बरती गई अनियमितता सामने आने के बाद होमगार्ड के डीजी एमबी राम ने इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है.

क्या है मामला
डीजी होमगार्ड एमबी राव ने पत्र में लिखा है कि होमगार्ड के जवानों की बहाली में अनियमितता की शिकायत मिली थी. साल 2016 में निकाले गए आवेदनों में 771 रिक्तियों का जिक्र था, लेकिन 1029 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. जिससे यह साफ पता चलता है कि बहाली में अनियमितता बरती गई है. डीजी ने यह भी लिखा है कि गृह रक्षकों की वर्तमान बहाली को रद्द कर फिर से प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 23 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

होमगार्ड एसोसिएशन ने की थी शिकायत
झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि 2016 में होमगार्ड के लिए विज्ञापन निकला था. इस विज्ञापन में 77 रिक्तियां दर्शाई गई थी. विज्ञापन में इटकी और नगड़ी के लिए होमगार्ड जवानों के नव नामांकन के लिए विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया था. बावजूद इसके इटकी और नगड़ी में भी मेघा सूची प्रकाशित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: स्कूल के बच्चों को मिला एडमिट कार्ड, छात्र छात्राओं ने कहा-धन्यवाद

जांच में गड़बड़ी की पुष्टि
होमगार्ड डीजी ने अपनी जांच में यह पाया है कि होमगार्ड में हुई बहाली में गड़बड़ी की गई है. उसी के बाद होमगार्ड डीजी एमबी राव ने होमगार्ड में की गई नई बहाली को रद्द करते हुए फिर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से अनुशंसा की है.

रांची: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी यानी होमगार्ड के 1029 जवानों की नियुक्ति रद्द की जाएगी. बहाली को लेकर बरती गई अनियमितता सामने आने के बाद होमगार्ड के डीजी एमबी राम ने इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है.

क्या है मामला
डीजी होमगार्ड एमबी राव ने पत्र में लिखा है कि होमगार्ड के जवानों की बहाली में अनियमितता की शिकायत मिली थी. साल 2016 में निकाले गए आवेदनों में 771 रिक्तियों का जिक्र था, लेकिन 1029 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. जिससे यह साफ पता चलता है कि बहाली में अनियमितता बरती गई है. डीजी ने यह भी लिखा है कि गृह रक्षकों की वर्तमान बहाली को रद्द कर फिर से प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 23 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

होमगार्ड एसोसिएशन ने की थी शिकायत
झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि 2016 में होमगार्ड के लिए विज्ञापन निकला था. इस विज्ञापन में 77 रिक्तियां दर्शाई गई थी. विज्ञापन में इटकी और नगड़ी के लिए होमगार्ड जवानों के नव नामांकन के लिए विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया था. बावजूद इसके इटकी और नगड़ी में भी मेघा सूची प्रकाशित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: स्कूल के बच्चों को मिला एडमिट कार्ड, छात्र छात्राओं ने कहा-धन्यवाद

जांच में गड़बड़ी की पुष्टि
होमगार्ड डीजी ने अपनी जांच में यह पाया है कि होमगार्ड में हुई बहाली में गड़बड़ी की गई है. उसी के बाद होमगार्ड डीजी एमबी राव ने होमगार्ड में की गई नई बहाली को रद्द करते हुए फिर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से अनुशंसा की है.

Intro:झारखंड गृह रक्षा वाहिनी यानी होमगार्ड के 1029 जवानों की नियुक्ति रद्द की जाएगी. बहाली को लेकर बरती गई अनियमितता सामने आने के बाद होमगार्ड के डीजी एंबीराम ने इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है.

क्या है मामला
डीजी होमगार्ड एमबी राव ने पत्र में लिखा है कि होमगार्ड के जवानों के बहाली में अनियमितता की शिकायत मिली थी. साल 2016 में निकाले गए आवेदनों में 771 रिक्तियों का जिक्र था , लेकिन 1029 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. जिससे यह साफ पता चलता है कि बहाली में अनियमितता बरती गई है. डीजी ने यह भी लिखा है कि गृह रक्षकों की वर्तमान बहाली को रद्द कर फिर से प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।

होमगार्ड एसोसिएशन ने की थी शिकायत

झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि 2016 में होमगार्ड के लिए विज्ञापन निकला था इस विज्ञापन में 77 रिक्तियां दर्शाई गई थी विज्ञापन में इटकी और नगड़ी के लिए होमगार्ड जवानों के नव नामांकन के लिए विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया था , बावजूद इसके इटकी और नगड़ी में भी मेघा सूची प्रकाशित कर दी गई थी.

जांच में गड़बड़ी की पुष्टि

होमगार्ड डीजी ने अपनी जांच में यह पाया है कि होमगार्ड में हुई बहाली में गड़बड़ी की गई है. उसी के बाद होमगार्ड डीजी एमवी राव ने होमगार्ड में की गई नई बहाली को रद्द करते हुए पुनः बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से अनुशंसा की है.



Body:1


Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.