ETV Bharat / state

पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय और निशांत सिंह को भेजा गया जेल, शूटरों की तलाश में जुटी है पुलिस - PALAMU GANG WAR

पलामू में हुए गैंगवार में आरोपी निशि पांडेय को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Nishi Pandey and Nishant Singh accused in Palamu gang war sent to jail
निशि पांडेय को ले जाती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 18 hours ago

पलामूः पांडेय गिरोह गैंगवार के मामले में पलामू पुलिस ने गिरफ्तार निशि पांडेय और निशांत पांडेय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसआईटी ने कोयलांचल के बड़े चेहरे निशि पांडेय और निशांत सिंह को रामगढ़ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी की टीम दोनों को लेकर पलामू पहुंची थी. पलामू में मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कोर्ट में पेशी एवं मेडिकल जांच के दौरान बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया. अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात थे. गैंगस्टर भरत पांडेय एवं दीपक साव हत्याकांड में रामगढ़ की निशि पांडेय एवं निशांत सिंह नामजद आरोपी हैं.

रविवार की रात गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. भरत पांडेय और दीपक साव के अलावा हत्याकांड में 11 नामजद आरोपी हैं. आरोपियों में कोयलांचल के बड़े चेहरे विकास तिवारी, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर के नाम शामिल हैं.

चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार निशि पांडेय एवं निशांत सिंह को जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.
पलामू में हुए गैंगवार के सभी आरोपी रामगढ़ के! शूटरों की तलाश तेज

पलामू में हुए गैंगवार के मामले के सभी आरोपी रामगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन किया है. हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. शूटरों को यह सटीक सूचना थी कि भरत और दीपक किस घर में हैं, किस कमरे में हैं. शूटर सीधे कमरे में गए थे और दोनों को गोली मारी थी. स्थानीय स्तर पर अपराधियों को किसने मदद की है, पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः
पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई गिरफ्तार, 11 पर एफआईआर दर्ज

पांडेय गिरोह गैंगवार: कुख्यात डॉन विकास तिवारी समेत 10 के खिलाफ एफआईआर, पलामू पुलिस ने बनाया एसआईटी

पांडेय गिरोह गैंगवार: शूटरों को भरत और दीपक के बारे में थी सटीक सूचना! गोलियों से थर्राया घनी आबादी वाला इलाका

पलामूः पांडेय गिरोह गैंगवार के मामले में पलामू पुलिस ने गिरफ्तार निशि पांडेय और निशांत पांडेय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसआईटी ने कोयलांचल के बड़े चेहरे निशि पांडेय और निशांत सिंह को रामगढ़ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद एसआईटी की टीम दोनों को लेकर पलामू पहुंची थी. पलामू में मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कोर्ट में पेशी एवं मेडिकल जांच के दौरान बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया. अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान तैनात थे. गैंगस्टर भरत पांडेय एवं दीपक साव हत्याकांड में रामगढ़ की निशि पांडेय एवं निशांत सिंह नामजद आरोपी हैं.

रविवार की रात गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. भरत पांडेय और दीपक साव के अलावा हत्याकांड में 11 नामजद आरोपी हैं. आरोपियों में कोयलांचल के बड़े चेहरे विकास तिवारी, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर के नाम शामिल हैं.

चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार निशि पांडेय एवं निशांत सिंह को जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.
पलामू में हुए गैंगवार के सभी आरोपी रामगढ़ के! शूटरों की तलाश तेज

पलामू में हुए गैंगवार के मामले के सभी आरोपी रामगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन किया है. हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. शूटरों को यह सटीक सूचना थी कि भरत और दीपक किस घर में हैं, किस कमरे में हैं. शूटर सीधे कमरे में गए थे और दोनों को गोली मारी थी. स्थानीय स्तर पर अपराधियों को किसने मदद की है, पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः
पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई गिरफ्तार, 11 पर एफआईआर दर्ज

पांडेय गिरोह गैंगवार: कुख्यात डॉन विकास तिवारी समेत 10 के खिलाफ एफआईआर, पलामू पुलिस ने बनाया एसआईटी

पांडेय गिरोह गैंगवार: शूटरों को भरत और दीपक के बारे में थी सटीक सूचना! गोलियों से थर्राया घनी आबादी वाला इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.