रांचीः झारखंड में गुरुवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें गुमला में 3, सिमडेगा में 9, लातेहार और जमशेदपुर 1-1, हजारीबाग में 4, खूंटी में 3, पलामू में 1, गढ़वा में 10 और कोडरमा में 13 केस आए हैं. राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 827 हो गई है. वहीं गुरुवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है.
झारखंड में गुरुवार को पाए गए 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 827 हुई कुल मरीजों की संख्या - झारखंड में कोरोना के 46 नए मरीज
![झारखंड में गुरुवार को पाए गए 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 827 हुई कुल मरीजों की संख्या झारखंड में कोरोना के 46 नए मामले, fourty six new corona case in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7479452-thumbnail-3x2-asas.jpg?imwidth=3840)
रिम्स
20:55 June 04
कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 827
![झारखंड में कोरोना के 46 नए मामले, fourty six new corona case in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7479452_thum.jpg)
20:55 June 04
कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 827
![झारखंड में कोरोना के 46 नए मामले, fourty six new corona case in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7479452_thum.jpg)
रांचीः झारखंड में गुरुवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें गुमला में 3, सिमडेगा में 9, लातेहार और जमशेदपुर 1-1, हजारीबाग में 4, खूंटी में 3, पलामू में 1, गढ़वा में 10 और कोडरमा में 13 केस आए हैं. राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 827 हो गई है. वहीं गुरुवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है.
Last Updated : Jun 5, 2020, 3:15 AM IST