रांची: पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद मंगलवार को उन्हें जेल से रिहा किया गया. सुबह जेल से रिहा होने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
'सच्चाई की जीत हुई'
जेल से निकलने के बाद बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर माल्यार्पण करने पहुंचे पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने ईश्वर को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा था और इसीलिए सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने आगामी विधानसभा को लेकर बताया कि पार्टी की बैठक में यह तय किया जाएगा की झारखंड पार्टी अपने उम्मीदवार के रूप में किसको उतारेगी.
ये भी पढ़ें- यदि आपके पास हैं डिजिटल कागजात, तो गाड़ियों का कोई नहीं काट सकता चालान
बेटी ने जाहिर की खुदकुशी
वहीं, एनोस एक्का के साथ आई उनकी बेटी आईरिन एक्का ने अपने पिता की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि न्यायालय पर भरोसा था. इसीलिए आज सच्चाई की जीत हुई है. वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि अगर पार्टी मुझे यह मौका देती है तो हम निश्चित रूप से पार्टी के आदेशानुसार जनता की सेवा करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची से पटना जानें वाली कई बसें रद्द, बिहार में भीषण बारिश के बाद जलजमाव
2014 से बंद हैं
बता दें कि पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या मामले में 2014 से पूर्व मंत्री एनोस एक्का रांची के होटवार जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. लेकिन गुरुवार को हाईकोर्ट से उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत मिली. इसको लेकर मंगलवार को उन्हें जेल से रिहा किया गया.