ETV Bharat / city

चारा घोटाला मामलाः सीबीआई कोर्ट में जल्द होगी लालू यादव की हाजरी, पूर्व पशुपालन मंत्री की दर्ज हुई गवाही - रिम्स में लालू

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लगातार 313 के बयान दर्ज की जा रही है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि लालू एक बार फिर एक लंबे अंतराल के बाद जेल से बाहर नजर आएंगे. हालांकि कोर्ट में उनकी हाजरी पूरी तरह से कोर्ट पर निर्भर करेगा.

fodder scam case
चारा घोटाला मामला
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 3:02 PM IST

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जल्द ही कोर्ट की चौखट पर हाजरी लगाते नजर आ सकते हैं. दरअसल डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में अभियुक्तों के 313 का बायान दर्ज हो रहा है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन पंत्री विद्या सागर निषाद का भी बयान दर्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर सालों बाद एक बार फिर रांची के सीबीआई कोर्ट की चौखट पर लालू यादव हाजरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में पॉलीटिशियंस का 313 का बयान दर्ज किया गया है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद की गवाही दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- मंकर संक्राति: स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने की अरदास, लगाई आस्था की डुबकी

चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा फौडर स्कैम का मामला है. जिसमें तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है और वर्तमान में लगभग 114 आरोपि ट्रायल फेस कर रहे हैं. जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आरके राणा तमाम आरोपी हैं. केस में अभी 313 के बयान का स्टेज है जिसमें पॉलीटिशियंस की गवाही दर्ज हो रही है. वहीं लालू को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने के मामले पर अधिवक्ता ने खराब सेहत का हवाला दिया गया हालांकि पूरे मामले पर कोर्ट को ही फैसला लेना है.

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जल्द ही कोर्ट की चौखट पर हाजरी लगाते नजर आ सकते हैं. दरअसल डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में अभियुक्तों के 313 का बायान दर्ज हो रहा है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन पंत्री विद्या सागर निषाद का भी बयान दर्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर सालों बाद एक बार फिर रांची के सीबीआई कोर्ट की चौखट पर लालू यादव हाजरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में पॉलीटिशियंस का 313 का बयान दर्ज किया गया है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद की गवाही दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- मंकर संक्राति: स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने की अरदास, लगाई आस्था की डुबकी

चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा फौडर स्कैम का मामला है. जिसमें तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है और वर्तमान में लगभग 114 आरोपि ट्रायल फेस कर रहे हैं. जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आरके राणा तमाम आरोपी हैं. केस में अभी 313 के बयान का स्टेज है जिसमें पॉलीटिशियंस की गवाही दर्ज हो रही है. वहीं लालू को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने के मामले पर अधिवक्ता ने खराब सेहत का हवाला दिया गया हालांकि पूरे मामले पर कोर्ट को ही फैसला लेना है.

Intro:रांची
बाइट.....प्रभात कुमार,लालू अधिवक्ता
बाइट....अनन्त कुमार वीज ,लालू अधिवक्ता

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सज़ा ए याफ्ता लालू यादव जल्द ही कोर्ट की चौखट पर हाज़री लगाते नज़र आ सकते हैं।दरसल डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष जज इसके सशि की अदालत में अभियुक्तो के 313 का बायान दर्ज हो रहा है।


बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर सालों बाद एक बार फिर रांची के सीबीआई कोर्ट की चौखट पर लालू यादव हाज़री लगाते हुए देखे जा सकते हैं।दरअसल
चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में पॉलीटिशियंस का 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है। इसी के तहत पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद की गवाही दर्ज की गई।


चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा फौडर स्कैम का मामला है। जिसमें तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है और वर्तमान में लगभग 114 आरोपि ट्रायल फेस कर रहे हैं। जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व सांसद जगदीश शर्मा आरके राणा तमाम आरोपी हैं।। केस में अभी 313 के बयान का स्टेज है जिसमें पॉलीटिशियंस की गवाही दर्ज हो रही है।वही लालू को सशरीर कोर्ट में हाज़िर होने के मामले पर अधिवक्ता द्वारा खराब सेहत का हवाला दिया गया हालांकि पूरे मामले पर कोर्ट को ही फैसला लेना है

Body:डोरंडा मामले में लगातार 313 के बयान दर्ज हो रहा है।वही उम्मीद जताई जा रही है कि लालू एक बार फिर एक लंबे अन्तराल के बाद जेल से बाहर नज़र आएंगे।हालांकि कोर्ट में उनकी हाज़री पूरी तरह से कोर्ट पर निर्भर करेगा।Conclusion:
Last Updated : Jan 14, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.