रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जल्द ही कोर्ट की चौखट पर हाजरी लगाते नजर आ सकते हैं. दरअसल डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में अभियुक्तों के 313 का बायान दर्ज हो रहा है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन पंत्री विद्या सागर निषाद का भी बयान दर्ज किया गया.
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर सालों बाद एक बार फिर रांची के सीबीआई कोर्ट की चौखट पर लालू यादव हाजरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में पॉलीटिशियंस का 313 का बयान दर्ज किया गया है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद की गवाही दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- मंकर संक्राति: स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने की अरदास, लगाई आस्था की डुबकी
चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा फौडर स्कैम का मामला है. जिसमें तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है और वर्तमान में लगभग 114 आरोपि ट्रायल फेस कर रहे हैं. जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आरके राणा तमाम आरोपी हैं. केस में अभी 313 के बयान का स्टेज है जिसमें पॉलीटिशियंस की गवाही दर्ज हो रही है. वहीं लालू को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने के मामले पर अधिवक्ता ने खराब सेहत का हवाला दिया गया हालांकि पूरे मामले पर कोर्ट को ही फैसला लेना है.