रांची: एक तरफ जहां उच्च शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनने के लिए ग्रीवांस सेल का गठन किया जा रहा है. वहीं राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अब घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई की गतिविधियों के अलावे संस्थानों की जानकारी भी मिल जाएगी.
इसे लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने यूनिसेफ और आईड्रीम करियर के सहयोग से एक पोर्टल तैयार किया है. जो सितंबर माह से काम करने लगेगा. इस पोर्टल पर लगभग 16 हजार 500 से अधिक कॉलेज और कई वोकेशनल संस्थान के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें देश के साथ-साथ अन्य 13 प्रमुख देशों के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों की भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
इस पोर्टल में तमाम तरह की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पठन-पाठन से जुड़े हर एक बारीकियों को विद्यार्थियों को बताया जाएगा. घर बैठे विद्यार्थियों की विभाग द्वारा पोर्टल के माध्यम से काउंसेलिग भी होगी. छात्रवृत्ति परीक्षा और स्कूल स्तर की परीक्षा की जानकारी भी इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलेगी. इसमें राज्य के विद्यार्थियों को करियर संबंधी निःशुल्क परामर्श दी जाएगी. इस पोर्टल का नाम झारखंड करियर के नाम से तैयार किया गया है. पोर्टल का लाभ सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को दिए जाने का फैसला शिक्षा विभाग ने किया है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ाः जल्द साइबर अपराध की बदनामी से होगा मुक्त! छापेमारी में 2 अपराधी गिरफ्तार
कैसे काम करता है यह पोर्टल
विद्यार्थियों को इसका लाभ लेने के लिए विभाग को नाम और जन्म तिथि की जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही पोर्टल में एक्सेस कर सकते हैं. पोर्टल शुरू करने के बाद विद्यार्थियों को इसका लॉग इन भी उपलब्ध कराया जाएगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई और विषय संबंधित जानकारियों के आलावे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की जानकारी भी यहां आसानी से मिल जाएगी. इस पोर्टल में दिव्यांग और विशेष बच्चों के लिए भी अलग व्यवस्था है.