रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की 57वीं वार्षिक आमसभा शनिवार (25 सितंबर) को आयोजित की गई. वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई आमसभा में 95 सदस्य शामिल हुए जिसमें प्रदेश के लगभग सभी जिलों के चैंबर ऑफ कॉमर्स से संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिले के व्यवसायी-उद्यमी और प्रोफेशनल्स ने शिरकत की. इस आमसभा में सर्वसम्मति से मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को एक साल के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें- FJCCI की आमसभा 25 सितम्बर को होगी, बैठक में चैंबर चुनाव के लिए तय होगी मतदान प्रक्रिया
औद्योगिकीकरण की रफ्तार धीमी
आमसभा में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के कारण सभी जिलों में दौरा करने की योजना को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका. हालांकि इस दौरान सभी जिलों के चैंबर ऑफ कॉमर्स से परस्पर समन्वय बनाकर स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं का निष्पादन कराया गया. उन्होंने कहा कि रिसोर्स बेस्ड इकॉनोमी होने के बावजूद 21 वर्षों में झारखंड में औद्योगिकीकरण की रफ्तार काफी धीमी है. जिसका मुख्य कारण विभागीय उदासीनता रही है. सही मायने में अगर सरकार राज्य में औद्योगिकीकरण के लिए इच्छुक हो, तब स्थानीय स्टेकहोल्डर्स से नियमित संवाद की परंपरा को विकसित करना होगा.
चैंबर चुनाव के लिए सहयोग की अपील
वहीं चैंबर चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय चुनाव में रविवार (28 सितंबर ) को वोटर क्रमांक संख्या 1 से 1400 तक मतदान संपन्न होंगे. इस दिन संबद्ध संस्था, कॉर्पोरेट, साधारण सदस्य, रांची से बाहर के सदस्य और कुछ आजीवन सदस्य ही वोट देंगे. जबकि सोमवार को वोटर क्रमांक संख्या 1401 से 2480 तक और मंगलवार को वोटर क्रमांक संख्या 2481 से 3480 तक वोट देंगे. उन्होंने कहा जिस सदस्य का क्रमांक जिस दिन तय है वे अपना वोट उसी दिन देंगे. लेकिन ऐसे सदस्य जो एक से अधिक फर्म को रिप्रजेंट करते हैं वे आने वाले दिन का भी वोट उसी दिन दे सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में पूर्व की तिथि का वोट देने के लिए मतदाता इनटाइटल्ड नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना 28 सितंबर को ही चैंबर भवन में की जायेगी. साथ ही उन्होंने चैंबर के सत्र 2021-22 के लिए 6 प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की. निर्विरोध रूप से निर्वाचित सदस्यों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पलामू प्रमंडल के आकर्ष आनंद, संथाल के गोपालकृष्ण शर्मा, साउथ छोटानागपुर के अमित महेश्वरी, कोयलांचल के निर्मल झुनझुनवाला, नॉर्थ छोटानागपुर के जितेंद्र प्रसाद और कोल्हान के पुनित कांउटिया शामिल हैं.
चैंबर के प्रयासों की सराहना
आमसभा में ऑनलाइन माध्यम से जुडे़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने प्रदेश के स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं के समाधान की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए चैंबर के वर्तमान कार्यकारिणी समिति की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने चैंबर की संख्याबल को विस्तारित करने का सुझाव भी दिया.