रांची: हिंदपीढ़ी इलाके में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके को तीन जोन में बांटी गई है. इलाके में जमात से शामिल होकर लौटी मलेशियाई महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में आठ हजार से अधिक लोगों का सर्वे होना है. मेडिकल टीम को इलाके में विधि व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पूरे इलाके को तीन जोन में बांट कर प्रत्येक जोन का सुरक्षा प्रभार डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है.
कौन-कौन डीएसपी है शामिल
रांची में डीजीपी एमवी राव के आदेश पर आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने पांच डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती अगले आदेश तक के लिए की है. सीआईडी के डीएसपी तौकीर आलम, मो. नेहालुद्दीन, मो कासिम, अनिमेष कुमार गुप्ता और जेएपीटीसी पदमा के डीएसपी नाजिर अख्तर को रांची में तैनात किया गया है.
लॉकडाउन के लिए भी विशेष तैयारी
हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का लगातार हो रहे उल्लंघन और कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका से रांची पुलिस ने विशेष तैयारी की है. हिंदपीढ़ी के 21 मोहल्लों को तीन बीट में बांटा गया है. सभी बीट पर सात-सात मोहल्ले होंगे. इन बीटों के प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी होंगे, जो लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराएंगे. इसके साथ ही तीन से चार वैसे बाइक दस्ता को लगाया जाएगा जिन बाइक में लाउडस्पीकर लगी होगी. लाउडस्पीकर लगी बाइक से घूम-घूमकर अनाउंसमेंट किया जाएगा. उसमें पुलिस की संदेश के अलावा एकरा मस्जिद के इमाम का भी एक संदेश होगा, जिसमें लॉकडाउन का अनुपालन कर घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जाएगी.
वोलेंटियर्स से भी ली जाएगी मदद
लॉकडाउन का अनुपालन के लिए अंजुमन इस्लामियां रांची की ओर से वोलेंटियर्स दिए जा रहे हैं. ये वोलेंटियर्स लॉकडाउन का अनुपालन कराने में पुलिस का सहयोग करेंगे. इसके अलावा हिंदपीढ़ी में चल रही स्क्रीनिंग में भी सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: पांच अप्रैल को दीप जलाकर कोरोना के अंधकार को चुनौती देना है : पीएम मोदी
महिला के संपर्क में आने वाले 56 लोग हैं क्वॉरेंटाइन
रांची पुलिस ने महिला के संपर्क में आने वाले कुछ 56 लोगों को अबतक क्वॉरेंटाइन किया है. वहीं, एक घर में दावत में गई थी. उन सारे लोगों को जो इन घरों के रहने वाले हैं. क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावे उस इलाके में रहने वाले आठ हजार से अधिक लोगों के हेल्थ सर्वे की प्रक्रिया शुक्रवार को भी चली.