रांची: हटिया रेलवे स्टेशन में 266 शराब बोतल के साथ 5 लोगों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर आरपीएफ की ओर से इन्हें हटिया थाना लाकर रखा गया है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने पूछा- सरकार क्यों नहीं खर्च पाई बजट की राशि, कांग्रेस ने कहा- नकारात्मक राजनीति कर रहा विपक्ष
गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन में 266 बोतल शराब की बरामदगी हुई है. आरपीएफ और एसटीएफ के साथ-साथ सीआईबी और रेल पुलिस के संयुक्त छापेमारी के दौरान जब तलाशी ली जा रही थी उसी दौरान हटिया रेलवे स्टेशन में 5 लोगों को शराब के साथ हिरासत में लिया गया. जब उनके सामान की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ देसी शराब भी मिली.
उनलोगों से पूछताछ की गयी कि वह इतनी मात्रा में शराब कहां ले जा रहे थे तो इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसको ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने शराब की बोतलों को जब्त कर उन पांचों व्यक्तियों को आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया और फिर आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू की.