रांची: रिम्स के जेनेटिक विभाग में लगे नए जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन की पहली रिपोर्ट आ गई है. रिम्स प्रबंधन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को जीनोम मशीन में जांच के लिए 96 सैंपल दिए गए. जिसमें 83 सैंपल का रिपोर्ट 9 जुलाई को आ गई. इस रिपोर्ट में तीन डेल्टा वेरिएंट हैं तो वहीं 80 वेरिएंट ओमिक्रोन बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बेपरवाह या लापरवाह रिम्स! डेढ़ महीने से नहीं है हीमोफिलिया मरीजों के लिए लाइफ सेविंग फैक्टर 9
रिम्स प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि जो भी वेरिएंट पाए गए हैं वो सभी डेल्टा, ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ-साथ BA.2 टाइप भी देखे जा रहे हैं. जीनोम सीक्वेंसिंगि मशीन नहीं होने के कारण रिपोर्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब रिम्स में मशीन लगने की वजह से सैंपल के वेरिएंट का पता चल रहा है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई को 125 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, 64 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुये हैं. शनिवार को सबसे अधिक 77 संक्रमित रांची में मिले हैं. इसके अलावे जमशेदपुर में 11, चतरा में 1, देवघर में 2, हजारीबाग में 16, दुमका में 1, गिरिडीह में 1, गोड्डा में 7, कोडरमा में 1, लातेहार में 3, रामगढ़ में 2, सरायकेला में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें कि 7 जुलाई को राज्य में 102 और 8 जुलाई को 132 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.
इन जिलों में ठीक हुये कोरोना संक्रमितः 9 जुलाई को राज्य में 64 कोरोना संक्रमित ठीक हुये हैं. इसमें बोकारो में 3, देवघर में 11, दुमका में 1, जमशेदपुर में 12, गोड्डा में 2, हजारीबाग में 2, रामगढ़ में 2, कोडरमा 1, सरायकेला में 1 और रांची में 29 शामिल हैं.
17 जिलों में कोरोना के एक्टिव केसः राज्य में 24 जिले हैं. इसमें 17 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज हैं. इसमें बोकारो में 18, चतरा में 4, देवघर में 59, धनबाद में 3, दुमका में 7, जमशेदपुर में 124, गोड्डा में 24, गिरिडीह में 1, गुमला में 21, हजारीबाग में 36, लातेहार में 9, जामताड़ा में 1, कोडरमा में 6, लातेहार में 12, रामगढ़ में 9, रांची 253, सरायकेला में 21 और पश्चिम सिंहभूम में 4 एक्टिव केस हैं.
अबतक हुये कोरोना टेस्टः राज्य में अबतक 2 करोड़ 22 लाख 7 हजार 713 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. इसमें 2 करोड़ 22 लाख 7 हजार 60 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक 4 लाख 36 हजार 641 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 4 लाख 30 हजार 717 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं. हालांकि, अबतक 5322 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02 प्रतिशत है. वहीं, डबलिंग डेज 4311 दिन से घटकर 3644 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत से घटकर 98.64 प्रतिशत हो गया है. जबकि मोर्टेलिटी रेट अभी भी 1.22 प्रतिशत है.