रांची: बुधवार की देर शाम रांची के धुर्वा स्थित नए विधानसभा भवन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. विधानसभा भवन से आग की लपटें निकलते देख आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से विधानसभा भवन में आग लगी.
लाखों का नुकसान
जानकारी के अनुसार, विधानसभा भवन में आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर जिसमें विपक्ष के नेताओं के ऑफिस हैं, वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. सोफे, गद्दे, वुडन सीलिंग सबकुछ जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड महासमर में उतरे संबित पात्रा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- चुनाव में विकास गाड़ी बनाम बेल गाड़ी की है जंग
10 दिसंबर को हैंड ओवर किया जाना था
बता दें कि झारखंड विधानसभा का नया भवन 10 दिसंबर को हैंड ओवर किया जाना था. इससे पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया है. निर्माण कंपनी का कहना है कि साजिश कर किसी ने आग लगाई है. मंगलवार को विधानसभा के सचिव ने इसका निरीक्षण किया था. हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे हैं. अंधेरा होने की वजह से विधानसभा भवन में आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है.
किसी ने कहा साजिश, तो किसी ने कहा शॉर्ट सर्किट
धुर्वा थाना क्षेत्र के कुटे में नवनिर्मित विधानसभा के नए भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम के अलावे कई अधिकारी भी पहुंचे. कुछ लोगों ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन कुछ लोग इसके पीछे साजिश भी मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दलदल में फंसी रघुवर जी की नैया, पीएम तो क्या ऊपरवाला भी नहीं बचा सकता: हेमंत सोरेन
पीएम ने किया था उद्घाटन
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि झारखंड राज्य के गठन के 18 साल बाद इसे अपना नया विधानसभा भवन मिला है. इसी वर्ष 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था. राज्य गठन के बाद से किराये के भवन में विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी.