रांची: झारखंड विधानसभा के नए भवन में आग लगने की जांच एफएसएल की टीम कर रही है. बुधवार की देर शाम धुर्वा स्थित विधानसभा के नए भवन के एक हिस्से में आग लग गई थी. इस घटना में वहां विपक्ष के बैठने का जो एरिया है पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
बृहस्पतिवार की सुबह से ही विधानसभा के नए परिसर में अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है, लेकिन अभी तक जिस हिस्से में आग लगी थी उसे खोला नहीं गया है. उसे देर रात ही सील कर दिया गया था. एफएसएल की टीम के आने के बाद ही उसे खोला जाएगा.