रांची: राजधानी रांची के लालपुर चौक के पास गुरुवार की देर रात एक चलती कार में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. कार में सवार तीन लोग आग लगते ही कार से बाहर आ गए, जिसकी वजह से उनकी जान बाल-बाल बच गई.
बाल-बाल बचे
लालपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, बरियातू के रहने वाले जिया खान अपने दो दोस्तों के साथ डॉक्टर के पास गए थे. इस दौरान जब वे लालपुर चौक से होकर गुजर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उनके कार को रोकने का इशारा किया और बताया कि उनके कार की डिक्की से धुआं निकल रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका की हुई हत्या के बाद से सदमे था प्रेमी, कर ली आत्महत्या
चलती कार में लगी आग
आनन-फानन में वे लोग कार से बाहर उतरे और अपने कुछ सामान जो कार में थे उसे जल्दी-जल्दी उतारा ही था कि कार में भयानक आग लग गई और देखते ही देखते कार में आग की लपटें काफी तेज हो गई. इस दौरान कार में कई बार विस्फोट भी हुई, जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने तुरंत दमकल की वाहन को सूचना दी और मौके पर पहुंचे. दमकल के वाहनों ने थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के कुल 14 मरीज, 1 की मौत, देश भर में अब तक 169 लोगों की गई जान
शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में लगी आग
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी. कार के मालिक जिया खान ने लालपुर थाने में लिखित दिया है और पूरे मामले की जानकारी दी है.