रांची: सीबीआई-एसीबी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व कार्यकारी पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है. सीबीआई के एफआईआर में बताया गया है कि एक दिसंबर 2017 से 31 अक्तूबर 2019 तक सुनील कुमार खादी ग्रामोद्योग आयोग रांची में कार्यकारी पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने गलत तरीके से अपनी आय से 34 लाख, 18 हजार, 487 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की. वर्तमान में सुनील कुमार भारत सरकार के स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेज ऑफिस तिरुवनंतपुरम में कार्यरत हैं. रांची में रहते हुए उन्होंने परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित की है.
क्या आया शुरूआती जांच में
सीबीआई के एसीबी में सुनील कुमार के खिलाफ शिकायत आई थी. शिकायत की सीबीआई ने शुरूआती जांच की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि 1 दिसंबर 2017 से 31 अक्तूबर 2019 तक सुनील कुमार का कुल आय 11 लाख, 66 हजार, 922 रुपए था. जबकि इस दौरान उन्होंने अपनी आय से 6 लाख, 432 रुपए खर्च किए. लेकिन जांच में यह तथ्य सामने आया कि इसी अवधि में सुनील कुमार ने अपनी आय से कहीं अधिक 39 लाख, 84 हजार, 977 रुपए अपने या परिजनों के नाम पर बैंक में जमा किए और म्यूचुअल फंड में निवेश किया. इस तरह सुनील कुमार के पास शुरूआती जांच में आय से 292.94 प्रतिशत अधिक यानि 34 लाख, 18 हजार, 487 रुपए की संपत्ति पाई गई है.
ये भी पढ़ें- पलामू पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात अभिजीत यादव दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार
डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे जांच
सीबीआई एसपी विनय कुमार के आदेश पर एजेंसी में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी डीएसपी सुधांशु शेखर को दी गई है.