रांची: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर 4 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी. सभी लोग लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की टीम जांच करने जब इनके दिए गए पते पर पहुंची तो सभी अपने घर से बाहर थे. दूसरे राज्य से रांची पहुंचे थे सभी.
होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत जांच के क्रम में लालपुर क्षेत्र के रहनेवाले चंदन कुमार पारिजा, अविनाश कुमार सिंह, पिंकी रावत और सुतापा रॉय ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन किया. इन सभी को दूसरे राज्य से आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के ऑफिस तोड़ने का चौतरफा विरोध, रांची में उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका
दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
चंदन कुमार पारिजा के दिए गए पते पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने जब उनसे संपर्क किया तो वो घर के बजाए अपने ऑफिस में पाए गए. जबकि अविनाश कुमार सिंह, पिंकी रावत और सुतापा रॉय अस्पताल गए हुए थे. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में चारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.