रांचीः बुधवार को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए उपद्रव और उसके बाद हुए लाठीचार्ज मामले में पुलिस ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित पंद्रह सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा घेराव मामला: सांसद, मेयर सहित 28 नामजद और 1000 अज्ञात पर FIR!
किन किन पर हुई एफआईआर
मोरहाबादी मैदान में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, आजसू विधायक लंबोदर महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामचंद्र सहिस,, देवशरण भगत, कुशवाहा शिवपूजन मेहता और 1500 अज्ञात लोगों पर रांची के लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
ओरमांझी सीओ ने दर्ज करवाई है एफ़आईआर
सीओ ओरमांझी विजय केरकेट्टा के द्वारा लालपुर थाने में आजसू नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ एआईआर दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी में यह लिखा गया है कि आजसू कार्यकर्ताओं को पुलिस की टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए बार-बार कहा लेकिन वह नहीं माने और सीएम आवास की तरफ पुलिस पर हमला कर आगे बढ़ने लगे. इस दौरान मौके पर सुरक्षा के लिए मौजूद दारोगा सोनू वर्मा और विकास कुमार सिंह पर आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला भी किया गया. जिनमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. वहीं महिला पुलिसकर्मी निशा, संगीता, सुषमा, सुमन, निर्मल और सोना भी आजसू कार्यकर्ताओं के उपद्रव की वजह से घायल हुई हैं.
इसे भी पढ़ेंः सीएम आवास घेरने पहुंचे आजसू कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
क्या है पूरा मामला
दरअसल बुधवार को ओबीसी में 27% आरक्षण को लेकर आजसू के कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे थे. 3 दिन से उनका आंदोलन मोरहाबादी मैदान में जारी था, लेकिन इसी बीच अचानक आजसू कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास घेराव करने का मन बना लिया और सीएम आवास की तरफ कूच कर गए. सीएम आवास की तरफ आजसू कार्यकर्ताओं का हुजूम जाते देख पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में बेरिकेडिंग कर पुलिस ने आजसू कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम आवास जाना शुरू कर दिया. जिसके बाद भी उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया गया. इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की की. यही नहीं पुलिस के जवानों के साथ आजसू कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की.
नहीं रुके तो पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
पुलिस की टीम मोरहाबादी मैदान से लेकर रांची कॉलेज के बीच आजसू कार्यकर्ताओं को रोकने का हर संभव प्रयास करती नजर आई, लेकिन जब पुलिस पर ही आजसू कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया, तब पुलिस ने जमकर लाठियां भाजी. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. रांची कॉलेज के सामने वाला मैदान रण क्षेत्र के रूप में तब्दील हो गया. इस दौरान जो भी आजसू कार्यकर्ता मौके पर मिला पुलिस ने उनकी जमकर धुनाई की.