ETV Bharat / city

रांची में जमीन विवाद में मारपीट, एयरपोर्ट इलाके में भिड़े दो पक्ष - रांची में जमीन विवाद में मारपीट

रांची में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से 20 से 25 लोग पहुंच गए. जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने मामला समझा-बुझाकर शांत करा दिया.

land dispute in Ranchi
land dispute in Ranchi
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:49 PM IST

रांची: राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर आए दिन संघर्ष देखने को मिल रहा है. ताजा मामला रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का है. यहां छोटा घागरा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार हुंडरू गांव का रहने वाले गंगा साहु छोटा घाघरा की एक जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करवा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अपने आप को जमीन का मालिक बता घुंसी साहु और उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और निर्माण कार्य को रुकवा दिया. इस बात को लेकर गंगा साहु और घुंसी साहु के बीच बहस होने लगी. दोनों ओर से 25 से 30 की संख्या में लोग थे. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले में दोनो पक्षों की ओर से जमीन पर दावेदारी पेश करते हुए एक-दूसरे खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर: पुलिस से बेखौफ प्रिंस खान ने फिर दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल

दोनों पक्षों ने जमीन पर अपना हक बताया
गंगा साहु ने पुलिस को बताया कि घुंसी साहु के भाई राम प्रसाद साहु से उसने छोटा घाघरा में 1.85 डिसमील जमीन खरीदी थी. इस जमीन का रजिस्ट्री के बाद म्युटेशन भी वह अपने नाम से करवा चुके हैं. इसी जमीन पर घुंसी साहु अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जबकि उनका इस जमीन पर कोई दावेदारी ही नहीं है. आरोप लगाया कि घुंसी साहु ने जबरन जमीन पर पहुंचकर काम रुकवाया और उनके साथ मारपीट की. वहीं, दूसरे पक्ष घुंसी साहु का कहना है कि हुंडरू स्थित 1.85 डिसमील जमीन उनकी खतियानी है. उस जमीन पर वे लोग खेती किया करते हैं. जबरन गंगा साहु और उनके लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. मना करने पर वे उनके साथ मारपीट करने लगे. उनका कहना है कि जमीन पर कब्जा हमारे परिजनो का है.

रांची: राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर आए दिन संघर्ष देखने को मिल रहा है. ताजा मामला रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का है. यहां छोटा घागरा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार हुंडरू गांव का रहने वाले गंगा साहु छोटा घाघरा की एक जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करवा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अपने आप को जमीन का मालिक बता घुंसी साहु और उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और निर्माण कार्य को रुकवा दिया. इस बात को लेकर गंगा साहु और घुंसी साहु के बीच बहस होने लगी. दोनों ओर से 25 से 30 की संख्या में लोग थे. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले में दोनो पक्षों की ओर से जमीन पर दावेदारी पेश करते हुए एक-दूसरे खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर: पुलिस से बेखौफ प्रिंस खान ने फिर दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल

दोनों पक्षों ने जमीन पर अपना हक बताया
गंगा साहु ने पुलिस को बताया कि घुंसी साहु के भाई राम प्रसाद साहु से उसने छोटा घाघरा में 1.85 डिसमील जमीन खरीदी थी. इस जमीन का रजिस्ट्री के बाद म्युटेशन भी वह अपने नाम से करवा चुके हैं. इसी जमीन पर घुंसी साहु अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जबकि उनका इस जमीन पर कोई दावेदारी ही नहीं है. आरोप लगाया कि घुंसी साहु ने जबरन जमीन पर पहुंचकर काम रुकवाया और उनके साथ मारपीट की. वहीं, दूसरे पक्ष घुंसी साहु का कहना है कि हुंडरू स्थित 1.85 डिसमील जमीन उनकी खतियानी है. उस जमीन पर वे लोग खेती किया करते हैं. जबरन गंगा साहु और उनके लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. मना करने पर वे उनके साथ मारपीट करने लगे. उनका कहना है कि जमीन पर कब्जा हमारे परिजनो का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.