ETV Bharat / city

रांची में भिड़े छात्रों के दो गुट, दोनों ओर से जमकर चले लाठी-डंडे

रांची के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी छात्रों के दो गुटों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट हो गई. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाया गया, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 2:58 PM IST

दो छात्र गुट भिड़े

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी छात्रों के दो गुटों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई छात्र घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद भी जब दोनों गुटों के छात्र लड़ने से बाज नहीं आए, तब स्थानीय लोगों ने ही उन्हें खदेड़ा. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया. इसी बीच कुछ छात्र एक लॉज में जाकर छिप गए, जिन्हें पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला.

दो छात्र गुट भिड़े

जमकर चले लाठी-डंडे
रांची के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच एक बार फिर झड़प हो गई. स्थानीय लोग अमेटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के रवैए से काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार छेड़खानी के विवाद को लेकर दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले.

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं अक्सर नशा करते हैं. इन्हीं बातों को लेकर छात्रों के गुटों में अक्सर लड़ाई हुआ करती है. गुरुवार को भी छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

'मैनेजमेंट को नहीं है मतलब'
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को छात्रों के बारे में बताया है. लेकिन कभी भी इस बात को मैनेजमेंट ने गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन अगर आगे भी इस तरह की वारदात होती है तो स्थानीय लोग मिलकर यूनिवर्सिटी को बंद करवा देंगे.

लॉज में जाकर छिप गए छात्र
वहीं, छेड़खानी के विवाद को लेकर जिस समय दो गुटों में झड़प हो रही थी, उसी समय मारपीट के बाद दो छात्र और एक छात्रा पास कहीं लॉज में जाकर छिप गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो छात्रों ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दो छात्र और एक छात्रा को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- छत पर सो रहा था दंपति, सुबह जागे तो पूरा घर 'साफ'

कार्रवाई की जाएगी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन्हीं छात्रों की वजह से लड़ाई हुई. चुटिया पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने ले गई है. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला सामने आने के बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी छात्रों के दो गुटों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई छात्र घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद भी जब दोनों गुटों के छात्र लड़ने से बाज नहीं आए, तब स्थानीय लोगों ने ही उन्हें खदेड़ा. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया. इसी बीच कुछ छात्र एक लॉज में जाकर छिप गए, जिन्हें पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला.

दो छात्र गुट भिड़े

जमकर चले लाठी-डंडे
रांची के ओवर ब्रिज स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच एक बार फिर झड़प हो गई. स्थानीय लोग अमेटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के रवैए से काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार छेड़खानी के विवाद को लेकर दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले.

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं अक्सर नशा करते हैं. इन्हीं बातों को लेकर छात्रों के गुटों में अक्सर लड़ाई हुआ करती है. गुरुवार को भी छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

'मैनेजमेंट को नहीं है मतलब'
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को छात्रों के बारे में बताया है. लेकिन कभी भी इस बात को मैनेजमेंट ने गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन अगर आगे भी इस तरह की वारदात होती है तो स्थानीय लोग मिलकर यूनिवर्सिटी को बंद करवा देंगे.

लॉज में जाकर छिप गए छात्र
वहीं, छेड़खानी के विवाद को लेकर जिस समय दो गुटों में झड़प हो रही थी, उसी समय मारपीट के बाद दो छात्र और एक छात्रा पास कहीं लॉज में जाकर छिप गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो छात्रों ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दो छात्र और एक छात्रा को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- छत पर सो रहा था दंपति, सुबह जागे तो पूरा घर 'साफ'

कार्रवाई की जाएगी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन्हीं छात्रों की वजह से लड़ाई हुई. चुटिया पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने ले गई है. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला सामने आने के बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज स्थित अमेठी यूनिवर्सिटी छात्रों के दो गुटों के बीच छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में कई छात्र घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के समझाने के बाद भी जब दोनों गुटों के छात्र लड़ने से बाज नहीं आए ,तब स्थानीय लोगों ने ही उन्हें खदेड़ा मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इसी बीच कुछ छात्र एक लॉज में जाकर छुप गए जिन्हें पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।



रांची के ओवर ब्रिज स्थित अमेठी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच एक बार फिर झड़प हो गई। स्थानीय लोग अमेठी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के रवैए से काफी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार छेड़खानी के विवाद को लेकर 2 छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले । स्थानीय लोगों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं अक्सर नशा करते हैं। इन्हीं बातों को लेकर छात्रों को गुटों में अक्सर लड़ाई हुआ करती है । गुरुवार को भी छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए ।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को छात्रों के बारे में बताया है ।लेकिन कभी भी इस बात को मैनेजमेंट ने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अगर आगे भी इस तरह की वारदात होती है तो स्थानीय लोग मिलकर यूनिवर्सिटी को बंद करवा देंगे।


बाइट - स्थानीय 


छेड़खानी के विवाद को लेकर जिस समय दो गुटों में झड़प हो रही थी उसी समय मारपीट के बाद 2 छात्र और एक छात्रा पास कहीं लॉज में जाकर छुप गए मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो छात्रों ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर 2 छात्र और एक छात्रा को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन्हीं छात्रों के वजह से आज की लड़ाई हुई थी। चुटिया पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने ले गई है। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है पूरा मामला सामने आने के बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।



बाइट - रवि ठाकुर ,थाना प्रभारी ,चुटिया ,थाना

लड़की का चेहरा ब्लर करना होगा।एक बार देख लिया जाय।


Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.