मांडर, रांची: मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे स्थिति मेंबर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग) में छापेमारी कर पुलिस ने नकली नोट छापने की मशीन और नकली नोट बरामद किया है. साथ ही डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्थानीय बाजार में खपाता था नकली नोट
इस मामले में डीएसपी मनोज ने बताया कि उक्त रानी स्किन केयर के संचालक डॉ आसिफ अपने सेंटर में लैपटॉप प्रिंटर फोटो स्कैनर के सहारे 500, 200 और 100 के नोट छापने का काम करता था. नोट छापने के बाद उसे स्थानीय बाजार में खपाता था.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर फोन से ही करवा रही थी प्रसूता की डिलेवरी, 3 घंटे तक तड़पने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत
संचालक गिरफ्तार
बता दें कि जाली नोट छापने का काम मुड़मा मेला से पहले से कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर नकली नोट और उसे बनाने के सामान सहित संचालक को गिरफ्तार कर लिया.