आरयू के योग विभाग के आलावे 90.4 एफएम रेडियो खांची भी योग दिवस के अवसर पर योग से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया और इन कार्यक्रमों में कई विशेषज्ञों द्वारा लोगों को ऑनलाइन योग संबंधित जानकारी भी दी जा रही है. विश्व योग दिवस के दिन रांची विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कई गतिविधियां आयोजित हुई.
विश्वविद्यालय के योग विभाग और बिहार मोतिहारी स्थित स्कूल ऑफ एजुकेशन महात्मा गांधी सेंट्रल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून से 25 जून तक योग पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. विश्व योग दिवस के दिन इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन किया है. इस कार्यक्रम में देश के कई योग क्षेत्र के विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ग्रामीणों के साथ किया योग, लोगों को दिया संदेश
इस कार्यक्रम में बिहार मोतिहारी के स्कूल ऑफ एजुकेशन महात्मा गांधी सेंट्रल विश्वविद्यालय की भी अहम भूमिका है. दोनों विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर एक बेहतरीन प्रयास किया है. विश्व योग दिवस के दिन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसका उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वेबीनार के जरिए किया. मौके पर महात्मा गांधी सेंट्रल विश्वविद्यालय के कुलपति और विशेषज्ञों के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति रजिस्ट्रार, योग विभाग के निदेशक आनंद ठाकुर के साथ देश भर के योग क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हुए.
इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि योग शारिरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखता हैं. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को भी साझा किया और योग के महत्व के बारे में जानकारी दी. उनका कहना है कि वह सुबह जल्दी उठने में विश्वास करती है और दिन की शुरुआत योग से करती हैं. उन्होंने कहा कि योग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है और वर्तमान में नोबेल कोरोना वायरस को हराने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसलिए विश्व योग दिवस के दिन योग को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प लेना चाहिए.
आरयू के योग विभाग के आलावा 90.4 एफएम रेडियो खांची भी योग दिवस के अवसर पर योग से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया और इन कार्यक्रमों में कई विशेषज्ञों द्वारा लोगों को ऑनलाइन योग संबंधित जानकारी भी दी जा रही है. बता दें कि विश्व योग दिवस के दिन रांची विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कई गतिविधियां आयोजित हुई.