रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए विभिन्न परिस्थितियों के मद्देनजर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति डॉ गोपाल पाठक को 4 महीने का अतिरिक्त एक्सटेंशन देने का निर्देश जारी किया है, हालांकि नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक ही वह विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में बने रहेंगे.
![VC of Jharkhand Technical University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:13_jh-ran-05-tecnical-img-jh10014_13062020200250_1306f_1592058770_590.jpg)
- विश्वविद्यालय के शासी निकाय, कार्यकारिणी परिषद, शैक्षणिक परिषद, परीक्षा समिति एवं अन्य प्राधिकार का गठन किया गया.
- राज्य में तकनीकी शिक्षा में विगत 12 वर्षों से बंद शोध कार्य के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम को शुरू कराया गया.
- विश्वविद्यालय में पंजीयन एवं रिजल्ट के सभी कार्य ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के तकनीकी माध्यम से कराया जाने लगा है.
- पांच स्नातकोत्तर विभाग शुरू करने के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
- तकनीकी पाठ्यक्रमों के परीक्षा ससमय एवं उसका रिजल्ट घोषित किया जाने लगा.
- राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जहां कोरोना महामारी के कारण लम्बित परीक्षाओं के लिए यूजीसी के निर्देश पर सभी छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नति के लिए नियम लागू किया गया.
विश्वविद्यालय में लगातार गैर शैक्षणिक कार्यों के अलावे ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य संचालित हो रही है और इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को सशक्त नेतृत्व की जरूरत है. फिलहाल गोपाल पाठक कुलपति के रूप में और 4 महीने इस विश्वविद्यालय में योगदान देंगे इससे विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा.