ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः टाटानगर-जम्मू तवी और हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानिये किस रूट से चलेगी - झारखंड न्यूज

टाटानगर जम्मू तवी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसके साथ ही हाटिया-सांकी के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू किया गया है. इसको लेकर रांची रेलमंडल की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गए हैं.

Express train
टाटानगर-जम्मू तवी और हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:56 PM IST

रांचीः रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुये रेलवे बोर्ड ने रांची रेल मंडल के एक जोड़ी एक्सप्रेस और दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है. इसमें टाटानगर-जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस और हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेनों के साथ साथ कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इसको लेकर रांची रेल मंडल की ओर से ट्रेनों के शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन परिचालन में बदलाव, धनबाद की ओर यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर



ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर–जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन एक जुलाई से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टाटानगर से खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से शाम 5ः05 बजे चलेगी. इसके बाद मुरी में शाम 7:10 बजे, रामगढ़ कैंट में रात्रि 8:10 बजे, बरकाकाना में रात्रि 8:40 बजे पहुंचेगी और डाल्टनगंज, चोपन, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर होते हुए जम्मू तवी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस 4 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को जम्मू तवी स्टेशन से दोपहर 2ः20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, चोपन, डालटनगंज, बरकाकाना, रामगढ़ कैंट, मुरी होते हुए टाटानगर पहुंचेगी.



हटिया-सांकी–हटिया पैसेंजर ट्रेनों का पुनः परिचालन


ट्रेन संख्या 08607 हटिया–सांकी पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन हटिया स्टेशन से सुबह 6:55 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची स्टेशन 7:10 बजे, नामकुम स्टेशन 7:24 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन 7:39 बजे, मेसरा स्टेशन 7:53 बजे, हुंदुर हॉल्ट 8:07 बजे, झंझीटोली हॉल्ट 8:20 बजे होते हुये सांकी स्टेशन 8:50 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08608 सांकी-हटिया पैसेंजर 20 जून से प्रतिदिन सांकी स्टेशन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी. इसके बाद झंझीटोली हॉल्ट 10:10 बजे, हुंदुर हॉल्ट 10:23 बजे, मेसरा स्टेशन 10:37 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन 11:09 बजे, नामकुम स्टेशन 11:21 बजे होते हुये रांची स्टेशन 11:35 और हटिया स्टेशन 12:10 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 08617 हटिया- सांकी पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन हटिया से शाम 6:30 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची स्टेशन शाम 6:45 बजे, नामकुम स्टेशन शाम 6:57 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन शाम 7:10 बजे, मेसरा स्टेशन शाम 7:24 बजे, हुंदुर हॉल्ट 7:38 बजे, झंझीटोली हॉल्ट 7:52 बजे होते हुये सांकी स्टेशन रात्रि 8:20 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08618 सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन सांकी स्टेशन से रात्रि 8:55 बजे खुलेगी. इसके बाद झंझीटोली हॉल्ट रात्रि 9:06 बजे, हुंदुर हॉल्ट रात्रि 9:19 बजे, मेसरा स्टेशन रात्रि 9:33 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन रात्रि 10:04 बजे, नामकुम स्टेशन रात्रि 10:17 बजे, रांची स्टेशन रात्रि 10:30 बजे और हटिया स्टेशन रात्रि 10:50 बजे पहुंचेगी.

रांचीः रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुये रेलवे बोर्ड ने रांची रेल मंडल के एक जोड़ी एक्सप्रेस और दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है. इसमें टाटानगर-जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस और हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेनों के साथ साथ कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इसको लेकर रांची रेल मंडल की ओर से ट्रेनों के शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन परिचालन में बदलाव, धनबाद की ओर यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर



ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर–जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन एक जुलाई से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टाटानगर से खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से शाम 5ः05 बजे चलेगी. इसके बाद मुरी में शाम 7:10 बजे, रामगढ़ कैंट में रात्रि 8:10 बजे, बरकाकाना में रात्रि 8:40 बजे पहुंचेगी और डाल्टनगंज, चोपन, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर होते हुए जम्मू तवी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस 4 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को जम्मू तवी स्टेशन से दोपहर 2ः20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, चोपन, डालटनगंज, बरकाकाना, रामगढ़ कैंट, मुरी होते हुए टाटानगर पहुंचेगी.



हटिया-सांकी–हटिया पैसेंजर ट्रेनों का पुनः परिचालन


ट्रेन संख्या 08607 हटिया–सांकी पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन हटिया स्टेशन से सुबह 6:55 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची स्टेशन 7:10 बजे, नामकुम स्टेशन 7:24 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन 7:39 बजे, मेसरा स्टेशन 7:53 बजे, हुंदुर हॉल्ट 8:07 बजे, झंझीटोली हॉल्ट 8:20 बजे होते हुये सांकी स्टेशन 8:50 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08608 सांकी-हटिया पैसेंजर 20 जून से प्रतिदिन सांकी स्टेशन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी. इसके बाद झंझीटोली हॉल्ट 10:10 बजे, हुंदुर हॉल्ट 10:23 बजे, मेसरा स्टेशन 10:37 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन 11:09 बजे, नामकुम स्टेशन 11:21 बजे होते हुये रांची स्टेशन 11:35 और हटिया स्टेशन 12:10 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 08617 हटिया- सांकी पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन हटिया से शाम 6:30 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची स्टेशन शाम 6:45 बजे, नामकुम स्टेशन शाम 6:57 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन शाम 7:10 बजे, मेसरा स्टेशन शाम 7:24 बजे, हुंदुर हॉल्ट 7:38 बजे, झंझीटोली हॉल्ट 7:52 बजे होते हुये सांकी स्टेशन रात्रि 8:20 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08618 सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन सांकी स्टेशन से रात्रि 8:55 बजे खुलेगी. इसके बाद झंझीटोली हॉल्ट रात्रि 9:06 बजे, हुंदुर हॉल्ट रात्रि 9:19 बजे, मेसरा स्टेशन रात्रि 9:33 बजे, टाटीसिलवे स्टेशन रात्रि 10:04 बजे, नामकुम स्टेशन रात्रि 10:17 बजे, रांची स्टेशन रात्रि 10:30 बजे और हटिया स्टेशन रात्रि 10:50 बजे पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.