ETV Bharat / city

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर विशेष निगरानी, सीसीटीवी के जद में हो रही है परीक्षाएं - JAC

रांची में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कदाचार मुक्त हो इसे लेकर झारखंड एकेडेमिक काउंसिल लगातार प्रयास में है. जैक ने इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं जिसकी सहायता से परीक्षा में निगरानी रखी जा रही है.

Examinations are being conducted under CCTV surveillance
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:28 PM IST

रांची: मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हो रही हैं. इस कड़ी में चौथे दिन भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के अलावा राजधानी रांची में भी संचालित हुई. तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी पर परीक्षाएं आयोजित की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सेफ्टी किट पहनकर इवेंट का आनंद उठा रहे युवा

बता दें कि शुक्रवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की ओर से लिए जा रहे मैट्रिक में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव भाषा विषय की परीक्षाएं आयोजित की गई. हालांकि रांची के कुछ एक परीक्षा केंद्रों पर ही इन विषयों से जुड़ी परीक्षाएं आयोजित हुई. वहीं इंटरमीडिएट में कंपलसरी इलेक्टिव लैंग्वेज आर्ट्स की परीक्षाएं आयोजित हुई. जबकि साइंस और कॉमर्स के लिए एडिशनल लैंग्वेज की परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.

जानकारी के अनुसार कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, परीक्षा पदाधिकारी भी लगातार इन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसके जरिए राज्य के तमाम परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा पदाधिकारियों को जैक की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला शव

गौरतलब है कि मैट्रिक के लिए राज्य भर में कुल 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इस वर्ष राज्य भर से मैट्रिक में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी है तो वहीं इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक दिन परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की हिदायत दी जा रही है.

बता दें कि 15 फरवरी को इन तमाम परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक में हिंदी -A और हिंदी-B की परीक्षाएं आयोजित होगी. जबकि आईएससी, आइकॉम और आईए के लिए कंप्यूटर साइंस और एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

रांची: मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हो रही हैं. इस कड़ी में चौथे दिन भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के अलावा राजधानी रांची में भी संचालित हुई. तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी पर परीक्षाएं आयोजित की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सेफ्टी किट पहनकर इवेंट का आनंद उठा रहे युवा

बता दें कि शुक्रवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की ओर से लिए जा रहे मैट्रिक में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव भाषा विषय की परीक्षाएं आयोजित की गई. हालांकि रांची के कुछ एक परीक्षा केंद्रों पर ही इन विषयों से जुड़ी परीक्षाएं आयोजित हुई. वहीं इंटरमीडिएट में कंपलसरी इलेक्टिव लैंग्वेज आर्ट्स की परीक्षाएं आयोजित हुई. जबकि साइंस और कॉमर्स के लिए एडिशनल लैंग्वेज की परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.

जानकारी के अनुसार कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, परीक्षा पदाधिकारी भी लगातार इन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसके जरिए राज्य के तमाम परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा पदाधिकारियों को जैक की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला शव

गौरतलब है कि मैट्रिक के लिए राज्य भर में कुल 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इस वर्ष राज्य भर से मैट्रिक में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी है तो वहीं इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक दिन परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की हिदायत दी जा रही है.

बता दें कि 15 फरवरी को इन तमाम परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक में हिंदी -A और हिंदी-B की परीक्षाएं आयोजित होगी. जबकि आईएससी, आइकॉम और आईए के लिए कंप्यूटर साइंस और एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.