रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और विस्तार निदेशालय कृषि सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक एग्रोटेक 2021 किसान मेला का समापन रविवार को हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गरीब किसान मजदूर भूमिहीन लोगों के हितों में सरकार की प्राथमिकता की बात कही. उन्होंने कहा कि किसान जन्म से लेकर मरण तक कर्ज में जीता है. इस प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी को प्रदेश की खुशहाली की पहचान बनायी जाएगी.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण किसानों की कर्ज माफी में देरी हुई. राज्य की वित्तीय व्यवस्था में सुधार होते ही अगले वर्ष किसानों की एक लाख तक कृषि ऋण माफ की जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद को बाजार से जोड़कर किसानों को कम कृषि लागत में उचित मूल्य और अधिक मुनाफा से किसानों की आय बढ़ाने और किसानों के कल्याण में हर संभव मदद की जाएगी.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश में किसानों के हित में अनेक रिसर्च हो रहे हैं, जिससे मिली तकनीक का आदिवासी किसानों को गांव तक लाभ दिलाने की कोशिश होनी चाहिए. कृषि तकनीकी विकास की दिशा में विश्वविद्यालय का प्रयास भी सराहनीय रहा है. जिले के कृषि विज्ञान केंद्र विश्वविद्यालय में मानव बल की कमी से कार्य प्रभावित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय में मानव बल की कमी को जल्द दूर किया जाएगा.
मौके पर मौजूद खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कोविड-19 में जान जोखिम में रखकर किसानों की खेती कल्याणी और देश की अर्थव्यवस्था बनाए रखने में योगदान की सराहना जितनी भी की जाए वह कम है. उन्नत कृषि तकनीक से ही किसान खुशहाल होंगे और खाद्यान्न संकट दूर की जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसान खेतों में उन्नत तकनीक को अपनाकर बेहतर कृषि कर रहे हैं किसानों के हित में सरकार की महत्वकांक्षी योजना कृषि योजनाओं में भी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की भूमिका होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने महिलाओं को दीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, मुर्मू ने की महिलाओं की प्रगति की कामना
वहीं, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकार सिंह ने बताया कि मेले में छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों को कृषि विविधीकरण से संबंधित आधारित तकनीकों को प्रदर्शित किया गया है. किसानों की बेहतरी के लिए लाभकारी कृषि तकनीकी विकास की दिशा में कृषि वैज्ञानिक शोध और प्रसार कार्यों को बढ़ावा देने में अथक प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को 10 सदस्य किसानों ने कृषि कर्ज माफी पर आभार जताते हुए पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर आभार जताया. इस अवसर पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और विधायक राजेश कच्छप ने कृषि कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसानों को सम्मानित किया.