ETV Bharat / city

रांचीः 25 अगस्त तक बकाये का भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे हड़ताल, झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का ऐलान

रांची में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने विभाग के पदाधिकारियों से बिजली कर्मचारियों के एरियर, ईपीएफ, ईएसआई के भुगतान को लेकर वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सभी डिवीजन के विद्युतकर्मियों के बकाया का भुगतान नहीं हो जाता तब तक किसी भी नई एजेंसी को किसी भी डिवीजन में काम नहीं करने दिया जाएगा.

Electricity workers will go on strike
नहीं हुआ भुगतान तो हड़ताल पर जाएंगे विद्युत कर्मी
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:53 PM IST

रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को रांची बिजली वितरण के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव और ऊर्जा विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान बिजली कर्मचारियों के एरियर, ईपीएफ, ईएसआई भुगतान को लेकर वार्ता की. उन्होंने चेतावनी दी कि ऊर्जा विभाग 25 अगस्त से पूर्व विद्युतकर्मियों बकाये का भुगतान नहीं करता है तो वे हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 24 घंटों में मॉनसून रहा सामान्य, 12 से 14 अगस्त के बीच हो सकती है भारी बारिश

बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि जब तक रांची बिजली वितरण के सभी डिवीजन के विद्युतकर्मियों की सारी बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता है तब तक किसी भी नई एजेंसी को किसी भी डिवीजन में काम नहीं करने दिया जाएगा.

अजय राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद यह स्पष्ट किया कि ऊर्जा विभाग 25 अगस्त से पूर्व विद्युतकर्मियों के एरियर, ईपीएफ, ईएसआई सहित अन्य बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है तो 25 अगस्त के बाद सभी विद्युतकर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद किसी भी तरह का कोई कार्य बाधित होता है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ ऊर्जा विभाग की होगी.

रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को रांची बिजली वितरण के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव और ऊर्जा विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान बिजली कर्मचारियों के एरियर, ईपीएफ, ईएसआई भुगतान को लेकर वार्ता की. उन्होंने चेतावनी दी कि ऊर्जा विभाग 25 अगस्त से पूर्व विद्युतकर्मियों बकाये का भुगतान नहीं करता है तो वे हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 24 घंटों में मॉनसून रहा सामान्य, 12 से 14 अगस्त के बीच हो सकती है भारी बारिश

बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि जब तक रांची बिजली वितरण के सभी डिवीजन के विद्युतकर्मियों की सारी बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता है तब तक किसी भी नई एजेंसी को किसी भी डिवीजन में काम नहीं करने दिया जाएगा.

अजय राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद यह स्पष्ट किया कि ऊर्जा विभाग 25 अगस्त से पूर्व विद्युतकर्मियों के एरियर, ईपीएफ, ईएसआई सहित अन्य बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है तो 25 अगस्त के बाद सभी विद्युतकर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद किसी भी तरह का कोई कार्य बाधित होता है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ ऊर्जा विभाग की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.