रांची: 12 से 14 सितंबर तक हटिया ग्रिड से 48 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. इसकी वजह से शहर की दो लाख आबादी प्रभावित होंगी. हालांकि इस दौरान शहर के लोगों को बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने तीन बिजली डिवीजन को अलर्ट पर रहने को कहा है.
दो लाख की आबादी प्रभावित होगी
झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने सूचना जारी कर कहा है कि अपग्रेडेशन कार्य के लिए 12 सितंबर की सुबह 8 बजे से लेकर 14 सितंबर की सुबह 8 बजे तक हटिया ग्रिड का 50 मेगा वोल्ट एम्पियर का पावर ट्रांसफार्मर बंद रहेगा. जिसके कारण रातू, पिस्का, धुर्वा, पुंदाग, बेड़ो समेत आसपास के दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी. जिससे दो लाख की आबादी प्रभावित होगी.
यहां ज्यादा असर
ऐसे में बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर लोगों को बिजली आपूर्ति हो सके. इसकी तैयारी करने को कहा है और इसके लिए सभी एहतियात बरतने को भी कहा है. इस मेगा शटडाउन से रांची पश्चिमी विद्युत प्रमंडल, रांची सेंट्रल विद्युत प्रमंडल और डोरंडा विद्युत प्रमंडल पर ज्यादा असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड मंत्रालय में चलेगा बैठकों का दौर, स्मार्ट सिटी और अन्य मामलों को लेकर होगा प्रेजेंटेशन
1 अक्टूबर से लागू करने की तैयारी
राज्य में बिजली की बढ़ने जा रही दरों को 1 अक्टूबर से लागू करने की तैयारी चल रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम ने बिजली दर में 20 से 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को दिया है. सूचना के अनुसार पहले निजी कंपनियों की दरों का निर्धारण किया जाएगा और इस महीने के अंत तक जेबीवीएनएल के उपभोक्ताओं के लिए नई दरें तय कर दी जाएंगी. 37 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने वाली जेबीवीएनएल में बिजली की औसत दर 6.54 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.02 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है.