रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के रिक्त अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. नामांकन की तिथि समाप्त होने पर मंगलवार को काउंसिल के अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओं रामसुभग सिंह, राजेंद्र कृष्णा और निलेश कुमार ने नामांकन किया.
29 फरवरी को रिजल्ट
बता दें कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 फरवरी तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है. 29 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए दोपहर 12:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक मतदान होना है. उसी दिन मत पत्रों की गिनती होगी. साथ ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांचीः लालू यादव की दांत में थी परेशानी, डॉक्टर ने दो दांत निकाले
काउंसिल में सदस्यों की कुल संख्या 25
बता दें कि पूर्व महाधिवक्ता सह स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष अजीत कुमार के इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त हो गया था. काउंसिल में सदस्यों की कुल संख्या 25 है.